दो बाइकों की टक्कर में तीन मरे, दो गंभीर
सरौन-बक्शीला मार्ग पर प्रतापपुर मोड़ के समीप हुई दुर्घटना चकाई/ सरौन(जमुई) : चकाई थाना क्षेत्र के सरौन-बक्शीला मार्ग पर प्रतापपुर मोड़ के समीप मंगलवार संध्या दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गयी. जबकि, दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. […]
सरौन-बक्शीला मार्ग पर प्रतापपुर मोड़ के समीप हुई दुर्घटना
चकाई/ सरौन(जमुई) : चकाई थाना क्षेत्र के सरौन-बक्शीला मार्ग पर प्रतापपुर मोड़ के समीप मंगलवार संध्या दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गयी. जबकि, दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. दुलमपुर पंचायत के सलैया निवासी रसूल मियां व अफजल मियां बाइक पर सवार होकर घर जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक से
दो बाइकों की…
टक्कर हो गयी. दूसरी बाइक पर दुलमपुर पंचायत के चरका गांव निवासी बेंगू यादव, शंभू किस्कू व चुटन मांझी सवार था. दोनों बाइक की आमने-सामने टक्कर में तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. लोगों ने बताया कि दोनों बाइक की गति इतनी अधिक था कि टक्कर के बाद दोनों बाइक पर सवार करीब 10 फीट हवा में ऊपर उठकर दूर सड़क पर जा गिरा. बाइक सवार सलैया निवासी रसूल मियां, अफजल मियां व चरका निवासी बेंगू यादव ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. जबकि, शंभू किस्कू व चुटन मांझी की स्थिति चिंताजनक है. घटना की जानकारी पाते ही चकाई पुलिस ने तीनों मृतक के शव को कब्जे में लेकर थाना ले आयी. जबकि, घायल शंभू किस्कू व चुटन मांझी को चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया.