20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10,000 रुपये के लिए दरवाजे से लौटी बरात, दूल्हे ने रचायी शादी, कहा- पत्नी अब मेरी जिम्मेदारी, रखूंगा ख्याल

खैरा (जमुई) : एक ओर सरकार दहेज प्रथा और बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों को मिटाने के लिए प्रतिबद्ध है, वहीं दूसरी ओर आज भी दहेज के कारण बेटियों की जिंदगी दांव पर लग रही है. घटना थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव की. बीते बुधवार की देर रात दहेज में तय हुई रकम में दस […]

खैरा (जमुई) : एक ओर सरकार दहेज प्रथा और बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों को मिटाने के लिए प्रतिबद्ध है, वहीं दूसरी ओर आज भी दहेज के कारण बेटियों की जिंदगी दांव पर लग रही है. घटना थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव की. बीते बुधवार की देर रात दहेज में तय हुई रकम में दस हजार रुपये नहीं मिलने से नाराज दूल्हे के परिजनों ने मंडप में ही उसे छोड़ कर लौट आये. परिजनों को वापस लौटता देख बरात में शामिल लोग भी लौट आये. इतना ही नहीं, दूल्हे के पिता ने शादी के गहना-जेवर, कपड़ा व अन्य सभी सामान लेकर भी चले गये. दूल्हे के पिता इतने गुस्से में थे कि वह शादी के लिए साथ में लाये सिंदूर तक वापस लेकर चले गये.

यह भी पढ़ें :दूसरी शादी करने पहुंचा दूल्हा बना बरातियों संग बंधक, लड़की के घर पहुंच कर दूल्हे की पत्नी ने खोला राज

जानकारी के मुताबिक, धर्मपुर गांव निवासी टुनटुन राम की बेटी की शादी लखीसराय जिला अंतर्गत हलसी थाने के नूनगढ़ गांव निवासी मटुकी राम के बेटे कुंदन कुमार के साथ तय हुई थी. शादी की सभी तैयारियां पूरी भी हो गयीं. बीते बुधवार की रात को पूरे गाजे-बाजे के साथ दूल्हा पक्ष के लोग बरात लेकर लड़की के घर पहुंचे. सभी रस्म-रिवाज के साथ बरातियों का स्वागत हुआ. नाच-गाना हुआ. बरातियों को खाना भी खिलाया गया. लेकिन, जब शादी की अन्य रस्म पूरा करने के लिए दूल्हे के पिता मटूकी राम को बुलाया गया, तब उन्होंने दस हजार रुपये की मांग की. वधू पक्ष के लोगों ने जब रुपये देने में अपनी असमर्थता जतायी, तब धीरे-धीरे बातचीत कहा-सुनी में बदल गयी. इसके बाद दूल्हे के पिता गहना-जेवर सहित विवाह के अन्य सभी सामान लेकर वापस जाने लगे. बरात में शामिल लोगों ने जब उन्हें जाते देखा, तो वे भी दूल्हे के पिता के साथ वापस चले आये. वहीं दूसरी ओर, दूल्हा मंडप पर शादी होने का इंतजार करता रहा. बाद में परिजनों तथा ग्रामीणों की जूदगी में उसने शादी की रस्म पूरी की.

दुल्हन के पिता को लग रहा बेटी को ससुराल भेजने में डर

दुल्हन के पिता टुनटुन राम ने बताया कि मेरी बेटी की शादी हो गयी है. लेकिन, मुझे डर सता रहा है कि जिस व्यक्ति ने दस हजार रुपये के लिए हमारे घर की इज्जत और मान-मर्यादा को कुचल दिया. उस घर में अपनी बेटी को भेजने के बाद उसके साथ कैसा व्यवहार किया जायेगा. यह सोच कर भी डर लगता है. उन्होंने बताया कि लड़के के पिता लगातार दस हजार रुपये की मांग कर रहे थे. हमारे द्वारा दिये जाने में असमर्थता जतायी जा रही थी. इसके बाद लड़के के पिता बरात के साथ लौट गये. इधर, लड़की ने बताया कि मेरी शादी हो गयी है. मैं उस परिवार का हिस्सा हूं. लेकिन, मुझे उस परिवार में जाने में डर लग रहा है. मेरे साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार किया जा सकता है. वहीं, लड़के ने कहा कि पत्नी की जिम्मेदारी अब मेरी है. मैं अपनी पत्नी का ख्याल रखूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें