विवाहिता को पति के साथ अगवा कर स्कूल में किया गैंगरेप, फिर फेसबुक पर फोटो किया वायरल

जमुई : बिहार के जमुई में झाझा थाना क्षेत्र के महापुर गांव में एक विवाहिता के साथ गांव के ही चंद लोगों ने पति के साथ अगवा कर बगल के स्कूल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया. दुष्कर्म करने के बाद उसकी फोटो लेकर फेसबुक पर डाल दिया गया. घटना के बाबत पीड़िता की मां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2018 9:51 PM

जमुई : बिहार के जमुई में झाझा थाना क्षेत्र के महापुर गांव में एक विवाहिता के साथ गांव के ही चंद लोगों ने पति के साथ अगवा कर बगल के स्कूल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया. दुष्कर्म करने के बाद उसकी फोटो लेकर फेसबुक पर डाल दिया गया. घटना के बाबत पीड़िता की मां ने झाझा थाने में आवेदन दिया है.

दिये आवेदन में पीड़िता की मां ने बताया कि बीते 25 मार्च को मेरे दामाद मेरे घर आये. बेटी और दामाद को घर में अकेले छोड़ कर मैं रामनवमी का अखाड़ा देखने के लिए झाझा बाजार चली गयी. जब मैं अखाड़ा देखकर 10:00 बजे रात को घर लौटी, तो देखा कि मेरा घर का दरवाजा खुला हुआ है तथा बेटी और दामाद भी घर में नहीं हैं. बहुत खोजबीन करने के बाद बगल के विद्यालय से कुछ आवाज आ रही थी .जब अंदर झांक कर देखा, तो देखा कि गांव के ही रवींद्र यादव, धर्मेंद्र यादव समेत तीन चार अन्य युवक मेरी बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर फोटो खींच रहा है. जब मुझे देखा तो सभी भागने लगा. सभी आरोपितों ने धमकी दी कि यदि कहीं जाओगी, किसी को बताओगी तो सभी को जान से मार देंगे. पीड़िता की मां ने बताया कि दुष्कर्म का फोटो खींच कर फेसबुक पर डाल दिया है. इस बाबत ओपी प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि पीड़िता की मां द्वारा आवेदन दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version