मीडिया देश व समाज का थर्मामीटर: प्रो गौरीशंकर
Advertisement
बाबू कैसे दूर होगी हमलोगों की समस्याएं…
मीडिया देश व समाज का थर्मामीटर: प्रो गौरीशंकर जमुई : अंतरराष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को केकेएम कॉलेज के प्रांगण में राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका के विषय पर प्रो गौरीशंकर पासवान की अध्यक्षता में एक परिचर्चा का आयोजन किया गया.इस दौरान श्री पासवान ने बताया कि स्वतंत्र और निष्पक्ष मीडिया […]
जमुई : अंतरराष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को केकेएम कॉलेज के प्रांगण में राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका के विषय पर प्रो गौरीशंकर पासवान की अध्यक्षता में एक परिचर्चा का आयोजन किया गया.इस दौरान श्री पासवान ने बताया कि स्वतंत्र और निष्पक्ष मीडिया लोकतंत्र का प्राण है. मीडिया कर्मी को इस कार्य के बेहतर संचालन में अपने उत्तर दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए. देश और सामाज के निर्माण में प्रेस की भूमिका को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता. मीडिया सामाज का वह थर्मामीटर है जो सामाजिक तापमान एवं युग-युग के विषम ज्वर को माप लेता है.
उन्होंने कहा कि मीडिया में वह शक्ति है जो सरकार एवं तलवार को भी झुका देता है. डा चंद्रमा सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण रही है. सामाजिक समरसता बनाने को लेकर ही संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा बीते 3 मई 1993 को अंतरराष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस घोषित किया गया था. मीडिया राष्ट्र के निर्माण अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. लोगों में विश्वास है कि पत्रकार ही सच्चा प्रतिनिधित्व कर सकते है. पत्रकार सामाज के चौथे स्तंभ हैं जो भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा कर वास्तविक लोगों को हक दिलाने का काम कर रहे है. सामाज की एकता व अखंडता को कायम करने में मीडिया ने जो अपना साराहनीय कार्य किया है. मौके पर प्रो. डीके गोयल, प्रो डा मनोज कुमार, प्रो सरदार राम, प्रो नकुल साह, प्रो अशोक गुप्ता वरीय शिक्षक दिनेश मंडल आिद मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement