अपराधियों की गिरफ्तारी पर ही तय होगा थानाध्यक्ष का परफॉरमेंस
जमुई : आम लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास को और बढ़ाने तथा पुलिसिया कार्य को और बेहतर बनाने को लेकर पुलिस ने अनूठी पहल शुरू की है. इसकेसाथ थानाध्यक्ष का परफॉरमेंस अब फरार अपराधियों की गिरफ्तारी पर निर्भर करेगा. जानकारी देते हुए एसपी श्री रेड्डी ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार अगर कोई थानाध्यक्ष […]
जमुई : आम लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास को और बढ़ाने तथा पुलिसिया कार्य को और बेहतर बनाने को लेकर पुलिस ने अनूठी पहल शुरू की है. इसकेसाथ थानाध्यक्ष का परफॉरमेंस अब फरार अपराधियों की गिरफ्तारी पर निर्भर करेगा. जानकारी देते हुए एसपी श्री रेड्डी ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार अगर कोई थानाध्यक्ष अपना कार्य नहीं करते हैं तो उनके कामकाज का मूल्यांकन कर विभाग को लिखा जायेगा. उन्होंने बताया कि प्रत्येक थाना को रोज कम-से-कम एक अपराधी की गिरफ्तारी कर इसकी रिपोर्ट विभाग को भेजी जानी है.
अपराध पर नियंत्रण के लिए पांच थाना में लगाया गया है सीसीटीवी कैमरा: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. यहां कई ऐसे थाना हैं जो सुदूर इलाके में हैं. उन्होंने बताया कि अपराध पर लगाम लगाने के लिए जिले के सिमुलतला, चकाई, गिद्धौर, लक्ष्मीपुर तथा चंद्रदीप थाना में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. उन्होंने बताया कि इससे जहां एक ओर आम लोगों में पुलिस के प्रति और विश्वास जगेगा. थाना में हो रहे कार्यों की भी निगरानी होते रहेगी.
मारपीट व धमकी जैसे अपराधों को हल्के में लेना पड़ेगा महंगा
अक्सर क्षेत्र में मारपीट या धमकी जैसी छोटी-छोटी घटनाओं को पुलिस नजरअंदाज कर देती है. कभी-कभार ऐसी भी शिकायत मिलती है कि थानाध्यक्ष मामलों को नहीं दर्ज कर रहे हैं. पुलिस अधीक्षक जगुन्नाथ रेड्डी ने बताया कि ऐसा करने वाले थानाध्यक्ष को महंगा पड़ सकता है. अपराध जैसा भी हो आखिर अपराधी होता है और इसमें पुलिस की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.