माता-पिता से विवाद होने पर किशोरी ने ट्रेन से कट कर दी जान, दो घंटे तक परिचालन बाधित
जमुई/झाझा : झाझा-जमुई मुख्य रेलखंड के गिद्धौर-चौरा के बीच एक किशोरी ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना अप रेलखंड के गेट संख्या 45 सी व पोल संख्या 398/29-31 की है. इस कारण उक्त रेलखंड पर लगभग दो घंटे तक परिचालन बाधित रही. जानकारी के अनुसार उक्त स्थल पर मलयपुर थाना क्षेत्र के […]
जमुई/झाझा : झाझा-जमुई मुख्य रेलखंड के गिद्धौर-चौरा के बीच एक किशोरी ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना अप रेलखंड के गेट संख्या 45 सी व पोल संख्या 398/29-31 की है. इस कारण उक्त रेलखंड पर लगभग दो घंटे तक परिचालन बाधित रही.
जानकारी के अनुसार उक्त स्थल पर मलयपुर थाना क्षेत्र के गादी कटौना के नंदकिशोर पासवान की नाबालिग पुत्री अहले सुबह घर से निकल कर उक्त स्थल पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. जिसका मेमो जमुई स्टेशन मास्टर को दिया गया. उसके आधार पर शव को उठाने में लगभग दो घंटे लगे. इस कारण अप रेलखंड पर लगभग दो घंटे तक परिचालन बाधित रही.
बताया जाता है कि वह लड़की रात में खाना-पीना खाकर सबों के साथ सोयी. रात में ही किसी बात को लेकर घर में मां- बाप के साथ बकझक हुई थी. तभी वह अहले सुबह ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. हालांकि मलयपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि अनुसंधान किया जा रहा है. घटना के बाबत अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.
दो घंटा परिचालन रहा बाधित
ट्रैक पर शव होने के कारण अप लाइन पर लगभग 2 घंटे तक परिचालन पूर्ण रूप से बाधित रही. इस कारण गिद्धौर स्टेशन पर झाझा- पटना मेमू सवारी गाड़ी संख्या 63207अप अपलाइन पर जबकि मुख्य लाइन पर ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन संख्या 03135अप खड़ी थी. इसके अलावा झाझा स्टेशन पर टाटा- छपरा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18181 अप सुबह 6:30 से आठ 5:00 बजे तक एवं पूरी-पटना एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 18449अप सुबह 6:10 बजे से 7:50 बजे तक खड़ी रही. इस कारण रेलवे यात्रियों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा.
ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर रवि माथुरी ने बताया कि चौरा और जमुई के बीच में अपलाइन सुबह 6:10 से 7:50 तक बाधित रही. उन्होंने बताया कि झाझा के पहले पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस, मोकामा सवारी गाड़ी, पंजाब मेल एक्सप्रेस समेत कई गाड़ियां झाझा एवं उसके पहले के स्टेशनों पर खड़ी रही.