जनता दरबार शनिवार को बोर्ड लगा है मंगलवार का
जमुई : आम लोगों की समस्या को लेकर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार काफी सजग दिख रहे हैं. जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों की छोटी-छोटी समस्या सुलझाने को लेकर डीएम श्री कुमार ने इसको लेकर सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी कर दिया है. जिसके तहत अब प्रत्येक शनिवार […]
जमुई : आम लोगों की समस्या को लेकर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार काफी सजग दिख रहे हैं. जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों की छोटी-छोटी समस्या सुलझाने को लेकर डीएम श्री कुमार ने इसको लेकर सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी कर दिया है. जिसके तहत अब प्रत्येक शनिवार को प्रखंड में अंचल तथा थाना स्तर के मामलों का निष्पादन किया जायेगा.
यह कार्यक्रम प्रत्येक शनिवार को लगाया जाएगा. मगर सदर प्रखंड कार्यालय में मंगलवार तो जनता दरबार का बोर्ड वरीय पदाधिकारी के आदेशों का उल्लंघन करता नजर आ रहा है. बताते चलें कि छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर सुदूरवर्ती क्षेत्र के लोगों को जिला मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़े. इसको लेकर डीएम के आदेशानुसार अब सभी प्रखंड में शनिवार के दिन जनता दरबार लगाया जायेगा. दरबार में प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. साथ ही किये गये कार्यों की तस्वीर जिला मुख्यालय को भेजकर रिपोर्ट भी देंगे. पूर्व में अंचल तथा थाना द्वारा जन समस्याओं को ससमय निबटारा नहीं करने को लेकर जिलाधिकारी को शिकायत मिला था. इसी को लेकर वरीय पदाधिकारी के निर्देश के बाद उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को पत्र भी लिखकर निर्देश दिया. इससे लोगों की समस्या का जहां एक और शीघ्र ही निबटारा होगा. वहीं पीड़ित व्यक्ति को मुख्यालय का दौड़ लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जिससे उनका आर्थिक नुकसान भी नहीं होगा. इस बाबत पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि शनिवार को लगने वाले जनता दरबार की जानकारी सरकारी स्तर से अभी मुझे मालूम नहीं है. उन्होंने बताया कि वरीय पदाधिकारी के आदेशों को मानना हम सबों का महत्वपूर्ण कार्य है. साथ ही जन समस्याओं के निबटारे को लेकर हम लोग पूर्व से ही प्रयासरत हैं.