बिहार : जमुई में सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से ऑटोरिक्शा की टक्कर में दो की मौत, 7 जख्मी
जमुई : बिहार के जमुई जिले के सोनो थानांतर्गत भिठारा गांव के समीप आज सुबह बांस से लदे सड़क किनारे खड़े एक ट्रैक्टर की ट्राली में पीछे से टक्कर मारने से एक ऑटोरिक्शा के चालक सहित दो लोगों की मौत हो गयी जबकि सात अन्य व्यक्ति रूप से जख्मी हो गये. सोनो थाना अध्यक्ष उमेश […]
जमुई : बिहार के जमुई जिले के सोनो थानांतर्गत भिठारा गांव के समीप आज सुबह बांस से लदे सड़क किनारे खड़े एक ट्रैक्टर की ट्राली में पीछे से टक्कर मारने से एक ऑटोरिक्शा के चालक सहित दो लोगों की मौत हो गयी जबकि सात अन्य व्यक्ति रूप से जख्मी हो गये. सोनो थाना अध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि मृतकों में ऑटोरिक्शा चालक नीरज यादव (30) और यात्री अरूण दास (23) हैं.
अरूण दास के भाई और गंभीर रूप से जख्मी वरूण दास को बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है जबकि बाकी अन्य घायल यात्रियों का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है. थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर लिया है जबकि उसका चालक फरार है.