जमुई : जिला बैडमिंटन संघ के सदस्यों की बैठक सोमवार को देर संध्या महाराजगंज स्थित एक निजी आवास में डॉ एसएन झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संगठन को मजबूत बनाने को लेकर आपस में विचार विमर्श किया गया. इसके पश्चात सर्व सम्मति से डॉ. मनोज कुमार सिन्हा को संघ का जिलाध्यक्ष तथा विभूति भूषण को जिला सचिव चुना गया.
इस दौरान उमेश कुमार राव को उपाध्यक्ष और राजेश कुमार को कोषाध्यक्ष भी चुना गया. बैठक में गर्मी छुट्टी के पश्चात अंडर-13 और 15 बैडमिंटन टूर्नामेंट विद्यालय स्तर पर और अंडर-17 तथा 19 टूर्नामेंट जिला स्तर पर कराने का निर्णय लिया गया. महिलाओं और पुरुषों के बीच भी ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट जिला स्तर पर कराने को लेकर विचार विमर्श किया गया. मौके पर व्यवहार न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रभानु सिंह, विजय कुमार सर्राफ, धनुषधारी वर्मा, वृज बिहारी शरण, राजनंदन कुमार, पवन कुमार, श्रीकांत केसरी, सौरभ कुमार, नितेश केसरी समेत दर्जनों मौजूद थे.