116 बोतल शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

झारखंड से सीतामढ़ी ले जायी जा रही थी शराब की खेप

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 11:02 PM

सोनो. झारखंड से लग्जरी कार से सीतामढ़ी ले जायी जा रही शराब की एक खेप को सोनो पुलिस ने शनिवार तड़के डुमरी व सोनो के बीच से पकड़ा. दो शराब तस्कर व कार का चालक समेत तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया. कार से विभिन्न ब्रांड की 116 बोतल शराब बरामद हुई. गिरफ्तार लोगों की पहचान सीतामढ़ी जिले के नगर पंचायत वार्ड नंबर पांच जनकपुर पुपरी निवासी सत्यजीत कुमार गोविंद, इसी जिले के हरिहरपुर निवासी अनिल कुमार मंडल व सीतामढ़ी जिले के ही पुपरी थाना क्षेत्र के कुशैल निवासी निकेश राम के रूप में हुई है. लाल रंग के बीआर 06 बीएच 3545 नंबर की जिस फोर्ड इकोस्पोर्ट कार से शराब बरामद हुई उसे भी जब्त कर थाना लाया गया. थाना में शराब के कार्टन खोल कर बरामद शराब की जब सूची तैयार हुई तब पांच ब्रांड की 116 बोतल में 80.160 लीटर विदेशी शराब मिली. इसमें सर्वाधिक रॉयल स्टैग की बोतल थी. बरामद शराब में ब्लैक एंड व्हाइट, टीचर्स, ब्लैक लेबल और अमेरिकन प्राइड जैसी महंगी ब्रांड की भी शराब थी. झाझा अंचल के पुलिस निरीक्षक सह सोनो थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि लाल रंग की एक कार से विदेशी शराब झारखंड से बिहार ले जायी जा रही है. प्राप्त सूचना पर सोनो व डुमरी के बीच एनएच 333 पर लगे चेकपोस्ट के समीप एसआइ हसी अहमद, एसआइ संजय कुमार व एसआइ मनकेश्वर प्रसाद के साथ शनिवार तड़के वाहनों की चेकिंग की जाने लगी. सुबह चार बजे के लगभग में लाल रंग की कार दिखी, जिसे रोककर जब तलाशी ली गयी तब कार से शराब की पेटी बरामद हुई. पुलिस जवानों ने कार के चालक व कार पर बैठे तस्करों को भागने का मौका नहीं दिया. शराब झारखंड से सीतामढ़ी जिला ले जायी जा रही थी. बताते चलें कि शुक्रवार की तड़के भी इसी डुमरी चेकपोस्ट से फरार स्कार्पियो का पीछा करने पर उत्पाद पुलिस पर तस्करों ने शराब की बोतलें फेंक कर उन्हें रोकने का प्रयास किया था. दरअसल आगामी पर्व में शराब की बढ़ती मांग को लेकर शराब तस्कर सक्रिय है और झारखंड से किसी न किसी माध्यम से बिहार में शराब लाने के प्रयास में हैं. पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस और उत्पाद पुलिस लगातार वाहनों की जांच और छापेमारी कर तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version