बाइकसवार लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम

गिद्धौर : गिद्धौर बाजार में यूको व बैंक ऑफ इंडिया परिसर के निकट से पैसे निकालकर जा रही महिला से अज्ञात बाइक पर सवार अपराधियों ने 99 हजार रुपये छीन कर फरार हो गये. उक्त महिला अपने घर मौरा के झा टोला की रहनेवाली है. जानकारी के अनुसार मौरा निवासी स्व शिवनंदन पांडेय की पत्नी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2018 6:23 AM

गिद्धौर : गिद्धौर बाजार में यूको व बैंक ऑफ इंडिया परिसर के निकट से पैसे निकालकर जा रही महिला से अज्ञात बाइक पर सवार अपराधियों ने 99 हजार रुपये छीन कर फरार हो गये. उक्त महिला अपने घर मौरा के झा टोला की रहनेवाली है. जानकारी के अनुसार मौरा निवासी स्व शिवनंदन पांडेय की पत्नी रीता देवी अपने घरेलू कार्य के लिए गिद्धौर के यूको बैंक शाखा से 49 हजार रुपये एवं गिद्धौर झाझा मुख्य मार्ग पर अवस्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा से 50 हजार रुपये निकाल कर ज्यों ही बैंक से बाहर मुख्य सड़क से बाजार की ओर आ रही थी,

कि इसी दौरान गिद्धौर थाने की ओर से आ रहे तीन बाइक सवार युवकों ने महिला के हाथ से रुपये से भरा रखा थैला झपट फरार हो गये. जब तक महिला कुछ सोच समझ पाती तब तक बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गये. दिन-दहाड़े छिनतई की इस घटना से लोग हतप्रभ हैं. वहीं घटना को ले पीड़िता रीता देवी ने बताया की पहले मैं यूको बैंक से पैसा निकालकर बैंक ऑफ इंडिया गयी. वहां से भी मैं पैसा निकाला जो कि कुल मिलाकर 99 हजार रुपये मेरे पास थे.

जिसे मैंने अपने थैले में रख लिया व मुख्यमार्ग से अपने घर मौरा जा ही रही थी. पीड़ित महिला ने बताया की उसके बेटे बाहर रहते हैं. जिससे मैं घर बनवाने के लिए रुपये निकला था. वहीं उक्त घटना की लिखित सूचना पीड़ित महिला द्वारा गिद्धौर थाना पुलिस को दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version