नहीं चलेगा आंकड़ों का खेल काम दिखे, नहीं तो कार्रवाई

डीएम ने अधिकारियों से कहा, अपने कार्यकलाप में सुधार लाएं. सिर्फ फाइलों की बाजीगिरी नहीं चलेगी. धरातल पर काम को उतारना होगा अन्यथा काम नहीं करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होगी. जमुई : जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने गुरुवार को सदर प्रखंड मुख्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कृषि कार्यालय, मनरेगा कार्यालय, आपूर्ति विभाग, बाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2018 6:04 AM

डीएम ने अधिकारियों से कहा, अपने कार्यकलाप में सुधार लाएं. सिर्फ फाइलों की बाजीगिरी नहीं चलेगी. धरातल पर काम को उतारना होगा अन्यथा काम नहीं करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होगी.

जमुई : जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने गुरुवार को सदर प्रखंड मुख्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कृषि कार्यालय, मनरेगा कार्यालय, आपूर्ति विभाग, बाल विकास परियोजना कार्यालय, निर्वाचन कार्यालय, आरटीपीएस केंद्र सहित अन्य कार्यालय का जायजा लिया. इसके उपरांत जिलाधिकारी ने सरकारी योजना के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि सरकार के द्वारा कई वर्षों से स्वच्छता मिशन, आवास योजना, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना तथा मनरेगा सहित कई अन्य योजना चलायी जा रही है.
हम पदाधिकारियों का कर्तव्य है कि इन योजनाओं का अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले सके. निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी से वर्षों से पेंशन नहीं मिलने, शौचालय बनाने के बाद भी राशि का भुगतान नहीं होने, आंगनबाड़ी चयन में अनियमितता, आवास योजना का किस्त नहीं मिलने सहित कई शिकायत की. इस पर डीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने कार्यकलाप में सुधार लाएं. सिर्फ फाइलों की बाजीगिरी नहीं चलेगी. धरातल पर काम को उतारना होगा अन्यथा वैसे अधिकारी पर कार्रवाई होगी. बताते चलें कि जिलाधिकारी के आगमन को लेकर प्रखंड कार्यालय की व्यवस्था गुरुवार चुस्त-दुरुस्त दिखी. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी विनीत कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी नरेश प्रसाद, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बंदना दास, मनरेगा पीओ स्मृति पुष्प सहित दर्जनों पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version