बहियार में मिला मोबाइल टावर ऑपरेटर का शव
जमुई : सदर थाना पुलिस ने गुरुवार की अहले सुबह अड़सार गांव स्थित बहियार से बीएसएनएल टावर ऑपरेटर 57 वर्षीय सुरेंद्र मोची का शव बरामद किया. पटना जिले के बिहटा थाना अंतर्गत गोरियारी गांव निवासी सुरेंद्र मोची कई वर्षों से अड़सार गांव स्थित टावर में ऑपरेटर के रूप में कार्यरत था. सुबह बहियार गये लोगों […]
जमुई : सदर थाना पुलिस ने गुरुवार की अहले सुबह अड़सार गांव स्थित बहियार से बीएसएनएल टावर ऑपरेटर 57 वर्षीय सुरेंद्र मोची का शव बरामद किया. पटना जिले के बिहटा थाना अंतर्गत गोरियारी गांव निवासी सुरेंद्र मोची कई वर्षों से अड़सार गांव स्थित टावर में ऑपरेटर के रूप में कार्यरत था. सुबह बहियार गये लोगों ने शव देख इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं थानाध्यक्ष संजय विश्वास ने बताया कि शव बरामद कर कार्रवाई कर रही है.