जमुई में शायरी व कविता की सजेगी महफिल

जमुई : ऐसी महिलाएं, जिन्होंने अपने बूते बिहार में बदलाव लाया है, समाज को एक नयी दिशा दी है, उन्हें प्रभात खबर सम्मानित करेगा. इसके लिए अपराजिता महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जमुई में इस कार्यक्रम का आयोजन 28 मई को संध्या छह बजे हॉस्पिटल रोड स्थित गांधी मैदान में किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2018 6:05 AM
जमुई : ऐसी महिलाएं, जिन्होंने अपने बूते बिहार में बदलाव लाया है, समाज को एक नयी दिशा दी है, उन्हें प्रभात खबर सम्मानित करेगा. इसके लिए अपराजिता महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जमुई में इस कार्यक्रम का आयोजन 28 मई को संध्या छह बजे हॉस्पिटल रोड स्थित गांधी मैदान में किया जायेगा. इस कार्यक्रम में जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा. इसके साथ ही हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इस कार्यक्रम में शबीना अदीब, डॉ राहुल अवस्थी, फारूक सरल, विकास बौखल, भालचंद्र त्रिपाठी, जयकुमार रूसवा जैसे नामचीन कलाकार अपनी रचना से लोगों को लोटपोट करेंगे.

Next Article

Exit mobile version