डायन बता महिला को अर्धनग्न कर बुरी तरह से पीटा, घसीटते हुए कहा- शव को जिंदा करो

झाझा, जमुई: थाना क्षेत्र के करमा गांव की एक महिला को डायन का आरोप लगाकर, अर्धनग्न कर मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया. जब इतने से आरोपितों को संतुष्टि नहीं मिली तो झोंटा पकड़कर घसीटते हुए एक मृतक के पास ले जाकर उसके शरीर पर तेल मालिश करवाया और कहा कि इसे जिंदा करो. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2018 10:47 PM

झाझा, जमुई: थाना क्षेत्र के करमा गांव की एक महिला को डायन का आरोप लगाकर, अर्धनग्न कर मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया. जब इतने से आरोपितों को संतुष्टि नहीं मिली तो झोंटा पकड़कर घसीटते हुए एक मृतक के पास ले जाकर उसके शरीर पर तेल मालिश करवाया और कहा कि इसे जिंदा करो. घटना के बाबत उक्त गांव के मोहम्मद नसीम की पत्नी सलमा खातून ने थाना में आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगायी है.

दिये आवेदन में महिला ने बताया कि गांव के ही शमशाद मियां, इमरान मियां समेत 10 लोग हरवे- हथियार के साथ मेरे घर पर आया तथा गालियां देते हुए मारपीट करने लगा. कहां तुम डायन हो, जोगिन हो. साथ ही कुछ लोग उसके कपड़े उतारकर अर्धनग्न कर बुरी तरह मारपीट करने लगा. इस बाबत पीड़िता का दाहिना हाथ टूट गया. किसी तरह भागकर वह अपने घर पहुंचे. तभी गांव के ही कुछ लोग फिर उसके घर जाकर झोंटा पकड़कर घसीटते हुए गांव के ही नियाज के शव के पास ले गया. जिसके शरीर पर जबरदस्ती तेल मालिश करने को कहा.

जब महिला ने तेल लगाने से मना किया तो पुनः उपस्थित लोगों ने अर्धनग्न कर बुरी तरह मारपीट करते हुए कहा शव को तेल लगाओ और इसे जिंदा करो. महिला ने बताया कि घटना के बाद हमलोग पूरी दहशत में है. क्योंकि आरोपितों ने धमकी देते हुए कहा की अंजाम तुम्हें भुगतना पड़ेगा. इस बाबत पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version