अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन सख्त बुलडोजर चला सड़क से हटायीं अवैध दुकानें

जमुई : शहर की सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त कराने को लेकर प्रशासन के द्वारा मंगलवार को महाराजगंज चौक से थाना चौक तक तीसरे दिन भी अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया. इस दौरान सड़क किनारे अवैध लगे सभी दुकानों को नष्ट किया गया. इस बाबत जानकारी देते हुए सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी विनीत कुमार, अंचलाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2018 6:00 AM

जमुई : शहर की सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त कराने को लेकर प्रशासन के द्वारा मंगलवार को महाराजगंज चौक से थाना चौक तक तीसरे दिन भी अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया. इस दौरान सड़क किनारे अवैध लगे सभी दुकानों को नष्ट किया गया. इस बाबत जानकारी देते हुए सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी विनीत कुमार, अंचलाधिकारी संजय कुमार तथा थानाध्यक्ष संजय विश्वास ने संयुक्त रुप से बताया कि लोगों के द्वारा बाजार में अवैध तरीके से दुकानों को लगाने से यातायात को लेकर शिकायत किया जा रहा था. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी गयी. जिनके निर्देशानुसार यह अभियान चलाया जा रहा है.

उनलोगों ने बताया कि अतिक्रमण मुक्त शहर विकास की पहचान होती है. साथ ही इसको लेकर पूर्व में ही नगर प्रशासन के द्वारा लोगों को जानकारी दिया गया था. वह अपना अपना दुकान शीघ्र हटा लें. पदाधिकारियों ने बताया कि कचहरी चौक से बाजार होते खैरा मोड़ तक तथा बाईपास रोड होते अतिथि पैलेस-मसौढ़ी चौक सहित अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों को अतिक्रमण से शीघ्र ही मुक्त कराया जाएगा.

लोगों को सब्जी खरीदने में हो रही है परेशानी
प्रशासन के द्वारा बीते तीन दिनों से शहर को अतिक्रमण से मुक्त करने को लेकर एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान में वर्षों से सड़क किनारे अवैध रूप से संचालित फुटपाथी दुकानदारों खासकर सब्जी एवं फल विक्रेताओं एवं दुकान के बाहर एलबेस्टर लगाकर दुकान चलाने वालों पर कार्रवाई किया जा रहा है. लोगों ने बताया कि इस अभियान में सबसे अधिक परेशानी सब्जी विक्रेता एवं उपभोक्ता को होना पड़ रहा है. दुकानदार प्रशासन के डर से चोरी छिपे अपना रोजगार करने को विवश है.

Next Article

Exit mobile version