अधिकारियों की गाड़ियां भी सड़क पर ही होती हैं खड़ी
प्रशासन शहर को अतिक्रमण से मुक्त कराने का चला रहा अभियान जमुई : जब अधिकारियों का ही वाहन सड़क पर खड़ी रहेगा तो शहर में शहर में कैसे सफल होगा अतिक्रमण मुक्त अभियान. उक्त चर्चा बुधवार को कचहरी चौक पर आमलोगों के बीच था. बताते चलें कि इन दिनों प्रशासन के द्वारा शहर के सड़क […]
प्रशासन शहर को अतिक्रमण से मुक्त कराने का चला रहा अभियान
जमुई : जब अधिकारियों का ही वाहन सड़क पर खड़ी रहेगा तो शहर में शहर में कैसे सफल होगा अतिक्रमण मुक्त अभियान. उक्त चर्चा बुधवार को कचहरी चौक पर आमलोगों के बीच था. बताते चलें कि इन दिनों प्रशासन के द्वारा शहर के सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इसे लेकर शहर में वाहन के प्रवेश से लेकर नियमित ढंग से पार्किंग करने, सड़क किनारे रहे दुकान को हटवाने का काम किया जा रहा है. बीते 27 मई से कचहरी चौक से मलयपुर मुख्य मार्ग, महाराजगंज सहित अन्य जगहों पर अधिकारियों के द्वारा इसे लेकर काफी मशक्कत किया जा रहा है. जिससे बाजार आये लोगों को सुविधा हो सके.
लेकिन कुछ प्रशासनिक कर्मी के ही उदासीन कार्यकलाप से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर में कचहरी चौक के पास झाझा प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश कुमार के सरकारी वाहन को बीच सड़क पर ही घंटों खड़ा कर दिया गया. जिससे आम लोगों को परेशानी होने लगा. जब तक उक्त वाहन बीच सड़क पर खड़ी रही तब तक लोगों के बीच चर्चा का बाजार गर्म रहा. हालांकि मीडिया कर्मी की गतिविधि को देखते ही उक्त वाहन को बीच सड़क से हटा कर किनारे किया गया. इस बाबत पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि जिला मुख्यालय में हो रहे बैठक में भाग लेने मैं झाझा से आया. चालक के द्वारा वाहन को वहां खड़ा कर दिया गया होगा.