जमुई से नक्सली सुरेश रविदास गिरफ्तार

खैरा(जमुई) : सीआरपीएफ और जिला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए प्रखंड क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र परासी से नक्सली सुरेश रविदास को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली सुरेश रविदास के पास से एक ऑटोमैटिक पिस्टल, एक मैगजीन और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. इस बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2018 6:28 AM

खैरा(जमुई) : सीआरपीएफ और जिला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए प्रखंड क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र परासी से नक्सली सुरेश रविदास को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली सुरेश रविदास के पास से एक ऑटोमैटिक पिस्टल, एक मैगजीन और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. इस बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष दलजीत झा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि नक्सली सुरेश अपने लोगों से मिलने के लिए परासी गांव में आया हुआ है.

सूचना के बाद सीआरपीएफ और जिला पुलिस के सहयोग से कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली सुरेश रविदास के खिलाफ जमुई और नवादा जिले के थाना में कई मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार नक्सली ने खुद को पांच नक्सली घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकारी है. इसमें खैरा ब्लॉक भवन को विस्फोट कर उड़ाने, रोपावेल में स्कूल भवन को उड़ाने के अलावा वर्ष 2009 में नवादा जिले के महुलियाटाड़ में पुलिस बल पर हमला कर 11 पुलिसकर्मी को मौत के घाट उतारने में शामिल था.

Next Article

Exit mobile version