रेलिंग से टकराया ट्रक आवागमन हुआ बाधित

रविवार रात हुआ हादसा सिंगल सड़क होने से नहीं गुजर पा रहे बड़े वाहन लक्ष्मीपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुई खड़गपुर मुख्य मार्ग एन एच 333 पर रविवार रात लक्ष्मीपुर केनुहट के बीच सिरोदानी बाबा स्थान के पास सड़क हादसे से आवागमन बाधित है. ककनी नदी पर बने पुलिया के रेलिंग से एक चावल लदा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2018 6:59 AM

रविवार रात हुआ हादसा

सिंगल सड़क होने से नहीं गुजर पा रहे बड़े वाहन
लक्ष्मीपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुई खड़गपुर मुख्य मार्ग एन एच 333 पर रविवार रात लक्ष्मीपुर केनुहट के बीच सिरोदानी बाबा स्थान के पास सड़क हादसे से आवागमन बाधित है. ककनी नदी पर बने पुलिया के रेलिंग से एक चावल लदा ट्रक टकरा गया और लोहे के रेलिंग में जा फंसा. इससे आवागमन बाधित हो गया. मौके से सिर्फ चार पहिया वाहन ही निकल पा रहा है. बड़ी गाड़ियों का निकल पाना संभव नहीं है. फंसे ट्रक को क्रेन से निकालने का प्रयास किया गया. लेकिन सफलता नहीं मिली. जाम स्थल पर दोनों तरफ बड़ी गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी है. घटना की जानकारी होने पर कई बड़ी गाड़िया गिद्धौर धमना होते कोहबरवा के रास्ते आ जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार नौ-दस बजे रात्रि की है जब चावल से लदा ट्रक जिसका नंबर डब्लू बी 15 ए – 9185 बर्दमान पच्छिम बंगाल से चावल लादकर समस्तीपुर जा रहा था. ज्यों ही ट्रक उक्त पुलिया के पास पहुंचा विपरीत दिशा से बिहार रॉकेट बस जो राजगीर से स्कूली बच्चों को परिभ्रमण कराकर लौट रही थी. वह पुलिया पार करने के लिए पुलिया पर पहुच चुकी थी. पुलिया पर सिंगल रोड है. हालांकि ट्रक चालक को पता नहीं चला कि पुलिया पर सिंगल रोड है
. सामने बस को देख ट्रक चालक ट्रक पर संतुलन नहीं रख पाया. और बस में ठोकर मारते हुए पुलिया की रेलिंग से टकरा कर रेलिंग में जा फंसा. गनीमत रही कि दोनों वाहनों में आमने सामने की टक्कर नहीं हुई नहीं तो भयावह हादसा हो सकता था. घटना की सूचना पाकर एसआइ बीरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटना पर पहुंचे. मौके पर जायजा लेकर बस पर सवार स्कूली बच्चों को सही सलामत उनके गंतव्य स्थान पर भेजा. वही पुलिया पर सिंगल रोड की वजह से बड़ी गाड़ियों का आवागमन पूर्णरूप से बाधित हो गया. समाचार लिखे जाने तक आवागमन चालू कराने हेतु प्रयास किया जा रहा था.

Next Article

Exit mobile version