जमुई : हार्डकोर नक्सली रमेश टुडू ने किया आत्मसमर्पण

झाझा (जमुई) : माओवादी संगठन के पूर्वी बिहार एरिया कमांडर हार्डकोर नक्सली रमेश टुडू उर्फ रमेश जी उर्फ रमेश दा ने गुरुवार को झाझा पुलिस उपाधीक्षक भास्कर रंजन के समक्ष आदर्श थाना झाझा परिसर में आत्मसमर्पण कर दिया. आत्मसमर्पण कराये जाने का श्रेय एसडीपीओ भास्कर रंजन व पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान को जाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2018 8:19 AM
झाझा (जमुई) : माओवादी संगठन के पूर्वी बिहार एरिया कमांडर हार्डकोर नक्सली रमेश टुडू उर्फ रमेश जी उर्फ रमेश दा ने गुरुवार को झाझा पुलिस उपाधीक्षक भास्कर रंजन के समक्ष आदर्श थाना झाझा परिसर में आत्मसमर्पण कर दिया.
आत्मसमर्पण कराये जाने का श्रेय एसडीपीओ भास्कर रंजन व पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान को जाता है. एसडीपीओ श्री रंजन ने बताया कि आत्मसमर्पण किये नक्सली रमेश जी ने वर्ष 2009 से ही नक्सली गतिविधि में शामिल होते हुए कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि झाझा थाना में झाझा कांड संख्या 292/ 16 में यह वांछित था. इसके अलावा झाझा, लक्ष्मीपुर, गिद्धौर, बेलहर समेत कई थानों में दर्जनों कांड दर्ज हैं.
रमेश जी मूलतः बांका जिला अंतर्गत चानन थाना क्षेत्र के झगराहा गांव का जलधर टुडू का पुत्र है. उसे सरिता हंसता नामक महिला से शादी किया था. जिससे दो बच्चा भी है. रमेश जी ने बताया कि वह अब समाज की मुख्यधारा से जुड़ कर अपना शांत जीवन बिताना चाहता है. उसने पुलिस को बताया कि वर्षों से नक्सली गतिविधि में शामिल होने के कारण वह नारकीय जीवन से त्रस्त हो गया था.
रमेश दा ने बताया सरकार के द्वारा समुचित मुआवजा मिल जाता है तो हमारे परिवार का भरण-पोषण शांतिपूर्वक हो पायेगा. इस बाबत डीएसपी भास्कर रंजन ने बताया कि जो भी सरकारी नियमानुकूल अनुदान होगा उसे दिलाने का प्रयास करेंगे. मौके पर एसआइ दिनेश कुमार, सुमंत चौधरी, राकेश कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version