लगातार बारिश से उलाय नदी में आया उफान
झाझा/जमुई : सोमवार को दिनभर हुई बारिश के बाद उलाय नदी उफान पर है. इससे झाझा के दक्षिणी व पश्चिमी दिशा पर बसे बलियो गांव के पास नदी में बाढ़-सी स्थिति दिख रही है. बलियो गांव समेत दर्जनों गांव का संपर्क शहर से टूट गया है. गांव से शहर आये हथिया, पचमढ़ी, अंगना पत्थर के […]
झाझा/जमुई : सोमवार को दिनभर हुई बारिश के बाद उलाय नदी उफान पर है. इससे झाझा के दक्षिणी व पश्चिमी दिशा पर बसे बलियो गांव के पास नदी में बाढ़-सी स्थिति दिख रही है. बलियो गांव समेत दर्जनों गांव का संपर्क शहर से टूट गया है.
गांव से शहर आये हथिया, पचमढ़ी, अंगना पत्थर के ग्रामीणों ने बताया कि हमलोगों का आवागमन इस नदी होकर ही होता है. नदी में अत्यधिक पानी आ जाने के कारण हमें घर लौटना मुश्किल हो गया है. हमलोग आवश्यक कार्य से सुबह में बाजार आये थे. दिनभर वर्षा होने के कारण नदी में उफान आ गया है. लोगों ने चिंतित होते हुए कहा कि अब कहीं ठहर नदी में पानी घटने का इंतजार करना पड़ेगा.
आश्वासन दे लेते हैं वोट, बाद में नहीं होता दर्शन
वहीं स्थानीय राजेंद्र यादव, छोटू यादव, मो लियाकत अंसारी समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि बरसात आते ही हमलोग चिंतित हो जाते हैं. बच्चों का स्कूल बंद हो जाता है. काम-धंधे करने वाले लोगों को परेशानी हो जाती है. सबसे अधिक परेशानी बीमार होने पर होती है. कई लोग इलाज के अभाव में दम तोड़ देते हैं. इसके बावजूद हमारी समस्या को कोई सुनने वाला नहीं है. स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी उदासीन ही बने हुए हैं. नदी पर पुल निर्माण की मांग को लेकर हमलोग आवेदन देते-देते थक गये हैं, लेकिन आज तक बलियो नदी के घाट को लेकर किसी ने आवाज उठाना मुनासिब नहीं समझा है. ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव के समय नेता आश्वासन देकर वोट ले जाते हैं. लेकिन जब काम की बारी होती है तो किसी भी नेता का दर्शन नहीं होता है. लिहाजा परेशानी हम ग्रामीणों को उठानी पड़ती है.