लगातार बारिश से उलाय नदी में आया उफान

जमुई : दो-तीन दिनों से हर रोज बारिश होने से एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं दूसरी ओर जलजमाव से दुश्वारियां बढ़ गयी है.बारिश ने नगर परिषद के जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी. कई मुहल्लों में सड़कों पर नाले का बदबूदार पानी बहने लगा. इससे उठ रही दुर्गंध से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2018 6:08 AM

जमुई : दो-तीन दिनों से हर रोज बारिश होने से एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं दूसरी ओर जलजमाव से दुश्वारियां बढ़ गयी है.बारिश ने नगर परिषद के जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी. कई मुहल्लों में सड़कों पर नाले का बदबूदार पानी बहने लगा. इससे उठ रही दुर्गंध से लोग परेशान दिखे और साथ ही साथ पैदल या दोपहिया व चार पहिया वाहनों को भी चलना मुश्किल हो गया है. नगर परिषद में सड़क और नालों की सफाई के लिए हर माह लाखों रुपया खर्च कर रहा है,

पर बरसात शुरू होने से पहले नालों की सफाई का असर नहीं दिखा. शहर के महिसौड़ी मुहल्ला, महाराजगंज, पुरानी बाजार, भछीयार, बिहारी मुहल्ल सहित अन्य मुहल्लों में पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से सड़कों पर पानी भर गया है. आने जाने वाले लोगों को यह पता ही नहीं चल रहा है कि सड़क है या तालाब. वहीं जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से उससे आने वाली दुर्गंध से लोगों को कई खतरनाक बीमारियों का भी अंदेशा सता रहा है. लोगों की मानें तो नप शहर को स्वच्छ करने को लेकर कितने भी दावे ठोके लेकिन सच्चाई यही है कि हल्की बारिश में भी शहर तालाब में तब्दील हो जाता है.

हालांकि नगर परिषद के द्वारा शहर में पानी निकासी तथा नालियों की सफाई को लेकर पर्याप्त मात्रा में कर्मी तथा संसाधन उपलब्ध कराने की बात कही जा रही है, लेकिन शहर के प्रत्येक चौक पर नालियों से आ रही दुर्गंध लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version