मौके वारदात पर पहुंची पुलिस पर हुआ बम से हमला

जमुई : बिहार के जमुई जिले के बेलाटाड गांव में शनिवार की देर रात दो पक्षों के बीच जमीन विवाद में मारपीट को सुलझाने गयी पुलिस पर एक पक्ष ने पुलिस बल पर बम से हमला कर दिया. जिसमें टाईगर मोबाइल का जवान समेत एक ग्रामीण भी जख्मी हो गया. आनन-फानन में दोनों को इलाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2018 12:52 PM

जमुई : बिहार के जमुई जिले के बेलाटाड गांव में शनिवार की देर रात दो पक्षों के बीच जमीन विवाद में मारपीट को सुलझाने गयी पुलिस पर एक पक्ष ने पुलिस बल पर बम से हमला कर दिया. जिसमें टाईगर मोबाइल का जवान समेत एक ग्रामीण भी जख्मी हो गया. आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए झाझा अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के मुताबिक दोनों खतरे से बाहर हैं.

जानकारी के मुताबिक बीती रात झाझा पुलिस को यह सूचना मिली थी कि बेलाटाड गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो रही है. जिसके बाद झाझा थाने में तैनात टाईगर मोबाइल बगैर देर किये घटना स्थल पर पहुंची. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने बम से हमला कर दिया. पुलिस बल पर जिस घर से बम से हमला हुआ वह चौकिदार सज्जन यादव का घर बताया जा रहा है.

बम के हमले से झाझा थाने में तैनात टाईगर मोबाइल का जवान अभिषेक कुमार घायल हो गया. घायल जवान को दाहिने हाथ और चेहरे पर बम से निकली बारूद लगी हैं, जबकि एक अन्य ग्रामीण मनोज यादव के पैर में भी बारूद ने प्रभावित किया है. चौकीदार सज्जन यादव का पड़ोसी के साथ जमीनी विवाद है, इस कारण अक्सर दोनों के बीच मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं. घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. वहीं, आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपित अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा.

Next Article

Exit mobile version