सड़क दुर्घटना में मुजफ्फरपुर के दो कांवरिये जख्मी
जमुई : नगर क्षेत्र के बोधवन तालाब मोड़ के पास मंगलवार को हुए सड़क दुर्घटना में मुजफ्फरपुर जिला के हथौड़ी गांव निवासी दो कांवरिये घायल हो गये. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान सुबोध साहनी एवं लक्ष्मण साहनी ने बताया कि सुबह हम दोनों अपने बाइक से बाबा बैद्यनाथ की पूजा करके घर लौट रहे […]
जमुई : नगर क्षेत्र के बोधवन तालाब मोड़ के पास मंगलवार को हुए सड़क दुर्घटना में मुजफ्फरपुर जिला के हथौड़ी गांव निवासी दो कांवरिये घायल हो गये. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान सुबोध साहनी एवं लक्ष्मण साहनी ने बताया कि सुबह हम दोनों अपने बाइक से बाबा बैद्यनाथ की पूजा करके घर लौट रहे थे. इसी दौरान उक्त मोड़ के पास सामने से आ रहा एक अनियंत्रित बाइक ने ठोकर मार दी. जिससे हम दोनों घायल हो गये. स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज को लेकर कांवरिया को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.