दो घंटे का ब्लॉक, डाउन लाइन की कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

झाझा : आसनसोल रेलवे मंडल द्वारा दूधी जोर के पूर्वी भाग में पटरियों के अत्याधुनिकीकरण को लेकर दो घंटे का ब्लॉक लिया गया. इस दौरान पीडब्ल्यूआइ कर्मचारियों व ट्रैक कर्मचारियों के द्वारा रेलवे पटरी की खराबी को ठीक किया गया. डाउन लाइन पर ब्लॉक लिये जाने को लेकर कई रेलवे गाड़ियां झाझा व इसके पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2018 6:37 AM

झाझा : आसनसोल रेलवे मंडल द्वारा दूधी जोर के पूर्वी भाग में पटरियों के अत्याधुनिकीकरण को लेकर दो घंटे का ब्लॉक लिया गया. इस दौरान पीडब्ल्यूआइ कर्मचारियों व ट्रैक कर्मचारियों के द्वारा रेलवे पटरी की खराबी को ठीक किया गया. डाउन लाइन पर ब्लॉक लिये जाने को लेकर कई रेलवे गाड़ियां झाझा व इसके पहले के स्टेशन पर खड़ी रही.

झाझा स्टेशन पर आसनसोल-झाझा-आसनसोल सवारी गाड़ी संख्या 63568 डाउन दिन के 1:40 बजे झाझा आयी व 4:00 बजे के बाद खुली. जबकि श्रीगंगानगर-हावड़ा आभा तूफान एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13008 डाउन 3:25 बजे आयी और लगभग 4:00 बजे झाझा स्टेशन से खुली. इस दौरान दोनों ट्रेन झाझा स्टेशन पर खड़ी रही.इसके अलावा पटना-झाझा सवारी गाड़ी संख्या 63208 डाउन, मोकामा-हावड़ा सवारी गाड़ी संख्या 53050 डाउन, बरौनी-सियालदह तेज सवारी गाड़ी संख्या 53132 डाउन, किउल-देवघर सवारी गाड़ी संख्या 63574 डाउन समेत अन्य गाड़ियां गिद्धौर या इसके पहले के स्टेशन पर खड़ी रही. इस दौरान रेलवे यात्रियों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा.
बोले रेलयात्री
रेलवे यात्री निरंजन ठाकुर, दिनेश ठाकुर, सोहन यादव, सेवकलाल समेत कई लोगों ने बताया कि आसनसोल जाने वाली मेमू सवारी गाड़ी के देरी से चलने के कारण गंतव्य तक पहुंचने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि इस ट्रेन के देरी से चलने के कारण सीतारामपुर स्टेशन पर धनबाद जाने वाली ट्रेन छूट जाती है. ऐसे में काफी दिक्कत होती है.
बोले स्टेशन प्रबंधक
स्टेशन प्रबंधक रवि माथुरी ने बताया कि आसनसोल रेलवे मंडल द्वारा ब्लॉक लिये जाने के कारण दो घंटे डाउन लाइन पर रेलवे परिचालन बाधित रहा.

Next Article

Exit mobile version