एक कांवरिया की मौत, दो झुलसे
चंद्रमंडीह : चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर विशनपुर गांव स्थित अपना ढावा होटल के समीप बुधवार को खड़ी बस पर 11 हजार पावर का बिजली का तार टूट कर गिर गया. इस घटना में बस की छत से सामान उतार रहे एक कांवरिया की मौत हो गयी जबकि दो कांवरिये जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार […]
चंद्रमंडीह : चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर विशनपुर गांव स्थित अपना ढावा होटल के समीप बुधवार को खड़ी बस पर 11 हजार पावर का बिजली का तार टूट कर गिर गया. इस घटना में बस की छत से सामान उतार रहे एक कांवरिया की मौत हो गयी जबकि दो कांवरिये जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार छपरा जिले के सारण गांव से करीब चालीस-पचास लोग बस पर सवार होकर देवघर से पूजा कर वापस घर लौट रहे थे. वाहन के उपर्युक्त लाइन होटल पर खड़ी होने के उपरांत सभी कांवरिये नीचे उतर कर खाने-पीने की जुगत में लग गये. कांवरिया महेश राज, राजेश कुमार सिंह एवं विक्की कुमार वाहन की छत पर रखा जरूरी सामान उतारने लगा.
तभी बिजली पोल से खींचा हुआ ग्यारह हजार तार टूटकर गिर पड़ा और उसकी चपेट में महेश राज आकर मौके पर ही दम तोड़ दिया. करंट की चपेट में आने से राजेश कुमार सिंह एवं विक्की कुमार भी घायल हो गया. जिससे आनन-फानन में इलाज को लेकर दोनों घायल का इलाज सदर अस्पताल देवघर भेजा गया. घटना की सूचना पाकर पहुंची चंद्रमंडीह पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण को भेज दिया.