21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुई के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के सपहा जंगल की घटना

सरौन/चकाई (जमुई) : चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के सपहा जंगल में नक्सलियों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव के नीचे बम रख दिया. हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उठाया, तो नीचे रखा बम फट गया. बम फटने से चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष, एएसआइ सहित चार सीआरपीएफ […]

सरौन/चकाई (जमुई) : चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के सपहा जंगल में नक्सलियों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव के नीचे बम रख दिया. हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उठाया, तो नीचे रखा बम फट गया. बम फटने से चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष, एएसआइ सहित चार सीआरपीएफ जवान घायल हो गये. हालांकि पास में ही एक और बम रखा था जो नहीं फटा. खोजी कुत्ते की मदद से बम को खोजा गया और उसे डिफ्यूज कर दिया गया. दूसरा बम बहुत ही शक्तिशाली था, जो नहीं फटा. पुलिस की मानें तो यदि दूसरा बम फटता, तो कई जानें जा सकती थीं. इधर, सतपोखरा जंगल में नक्सली घटना और

नक्सलियों ने युवक…‑
पुलिस के घायल होने की सूचना पाते ही एसपी जे रेड्डी ने चंद्रमंडीह थाना पहुंचकर घायल पुलिस कर्मियों का हालचाल लिया. इसके बाद स्थानीय पुलिस, सीआरपीएफ कमांडेंट बृजेश कुमार, डीएसपी भास्कर रंजन सहित अन्य जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. उन्होंने पुलिसकर्मी और मृतक के परिजनों से विस्तारपूर्वक घटना की जानकारी ली.
पुलिस मुखबिरी के आरोप में की फेरीवाले की हत्या
सोमवार की देर रात चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के सपहा जंगल स्थित उलाय नदी के किनारे गीता धाम मंदिर के पास नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर एक फेरीवाले की गोली मारकर हत्या कर दी. इस दौरान नक्सलियों ने उक्त फेरीवाले की मोपेड बाइक को आग के हवाले कर दिया. शव के पास नक्सलियों ने एक पर्चा भी छोड़ा जिसमें पुलिस मुखबिरी के आरोप में युवक की हत्या करने की बात कही गयी है.
बताया जाता है कि लखीसराय जिला के बड़हिया थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव निवासी 22 वर्षीय छोटू कुमार गांव-गांव घूम कर सूखा मेवा बेचता था तथा वर्तमान में वह अपने अन्य साथियों के साथ जसीडीह में रहता था. अन्य दिनों की तरह सोमवार सुबह भी वह अपने अन्य साथियों के साथ अपनी मोपेड बाइक पर सूखा मेवा बेचने निकला था. जब वह सोमवार देर रात तक घर नहीं लौटा, तो मंगलवार सुबह उसके भाई संजीत कुमार सहित अन्य साथियों ने खोजबीन की तो उसका शव सपहा के जंगल स्थित उलाय नदी के पास गीता धाम शिव पार्वती मंदिर के पास पड़ा हुआ पाया. इसकी सूचना चंद्रमंडीह पुलिस को दी.
शव उठाने के दौरान फटा बम
हत्या की सूचना पर चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष जवानों के साथ घटनास्थल पहुंचे. शव को जैसे ही उठाया, इस दौरान शव के नीचे रखा बम ब्लास्ट कर गया. इस घटना में चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष हेमंत कुमार, अवर निरीक्षक नारायण ठाकुर सहित चार सीआरपीएफ जवान घायल हो गये. घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए चकाई भेजा गया. इधर, बम विस्फोट की सूचना पर जिले के पुलिसकर्मियों में खलबली मच गयी. वरीय अधिकारी चंद्रमंडीह की ओर रवाना हो गये. मौके पर खोजी कुत्ते को लाया गया, ताकि पता किया जा सके कि कहीं और बम तो नक्सलियों ने नहीं छोड़ा है. खोजी कुत्ते के सहयोग से पुलिस जवानों ने जब आसपास जांच की तो जमीन के नीचे एक और बम मिला. इसके बाद बम निरोधक दस्त ने बम को डिफ्यूज किया.
नक्सली घटना : एसपी
पुलिस अधीक्षक जे रेड्डी ने कहा कि यह नक्सली घटना है तथा इस घटना में नक्सली कमांडर सिद्धू कोड़ा व उसके साथियों की संलिप्तता प्रतीत होती है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष हेमंत कुमार सहित घायल जवानों का इलाज किया गया है. सभी ठीक-ठाक हैं.
नक्सलियों के खिलाफ चलेगा विशेष अभियान : डीआइजी
मुंगेर रेंज के डीआइजी जितेंद्र मिश्रा तीन बजे के करीब घटनास्थल पर पहुंचे व जांच पड़ताल की. इस दौरान उन्होंने घायल पुलिस कर्मियों का भी हाल जाना. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि एक गरीब फेरीवाले की हत्या करना कोई बहादुरी नहीं है. माओवादी हताशा में ऐसी घटना को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस की सक्रियता से कुछ दिन पूर्व क्षेत्र में उसके एक साथी को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था. इसी के विरोध में वह निर्दोष और मासूम लोगों की हत्या कर रहे हैं. किसी भी हालत में उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने बताया कि नक्सलियों को लेकर विशेष अभियान चलाया जायेगा. नक्सलियों के गलत मंसूबाें को कभी भी सफल नहीं हाेने दिया जायेगा. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि कानून का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ हमारा अभियान जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें