बकरीद पर होगी पुलिस बल की नियुक्ति
खैरा : स्थानीय थाना परिसर में सोमवार को ईद-उल-जोहा (बकरीद) को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष दलजीत झा ने बताया कि प्रखंड के कई स्थानों को चिह्नित कर वहां पर पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी. साथ ही वह खुद पूरे […]
खैरा : स्थानीय थाना परिसर में सोमवार को ईद-उल-जोहा (बकरीद) को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष दलजीत झा ने बताया कि प्रखंड के कई स्थानों को चिह्नित कर वहां पर पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी. साथ ही वह खुद पूरे त्योहार के दौरान अपनी नजर बनाए रखेंगे. उन्होंने बताया कि नमाज अदा करने वाले ईदगाहों में विशेषकर सुरक्षा का ख्याल रखा जाएगा. उन्होंने मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोगों से अपील की करते हुए कहा कि यदि त्योहार के समय किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी की सूचना हो तो स्थानीय पदाधिकारियों को तुरंत सूचित करें. उन्होंने कहा कि पूरे प्रखंड में शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर हर संभव कदम उठाए जाएंगे. मौके पर प्रखंड प्रमुख रेणु देवी, सहायक अवर निरीक्षक बबलू कुमार, राजद नेता प्रभु यादव, मो. सुलेमान, पूर्व मुखिया ललन सिंह, मुखिया मक्केश्वर सिंह, मो. इबरार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष महेश रावत, सहित अन्य लोग उपस्थित थे.