प्रेमिका व उसके पति ने ही की एनामुल की हत्या
सोनो : सोनो का चर्चित एनामुल हत्याकांड के साजिश खुलासा हो गया. एनामुल की हत्या प्रेम प्रसंग में उसकी प्रेमिका व प्रेमिका के पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर की है. हत्या में शामिल चार लोगों में से दो की गिरफ्तारी हो गयी है. जबकि हत्याकांड के मुख्य आरोपित पति-पत्नी अब भी फरार हैं. […]
सोनो : सोनो का चर्चित एनामुल हत्याकांड के साजिश खुलासा हो गया. एनामुल की हत्या प्रेम प्रसंग में उसकी प्रेमिका व प्रेमिका के पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर की है. हत्या में शामिल चार लोगों में से दो की गिरफ्तारी हो गयी है. जबकि हत्याकांड के मुख्य आरोपित पति-पत्नी अब भी फरार हैं. मंगलवार को इस संदर्भ को लेकर सोनो थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में झाझा एसडीपीओ भास्कर रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की सुबह हत्या में शामिल आरोपित झाझा थाना क्षेत्र के टहवा बलियाडीह निवासी मो जफरुल अंसारी के पुत्र 23 वर्षीय मो नियाज अंसारी को व सिमुलतला थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरनकाडीह के असरफ मुहल्ला निवासी सिराजुद्दीन अंसारी के पुत्र 24 वर्षीय सहीम अंसारी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया.
जबकि मुख्य हत्यारा सिमुलतला के पूरनाडीह असरफ मुहल्ला निवासी बिजली मिस्त्री मुर्शिद अंसारी उर्फ फजलू व उसकी पत्नी रुबाना प्रवीण पुलिस की पकड़ से दूर है. एसडीपीओ ने बताया कि जल्द ही फरार दोनों मुख्य अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में होंगे. उपरोक्त गिरफ्तार दोनों सहयोगी हत्यारों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया खुद भास्कर रंजन के नेतृत्व में सोनो थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद, एसआइ शंभु प्रसाद शर्मा व सिमुलतला थाना के एसआइ अमित कुमार द्वारा की गयी. श्री रंजन ने बताया कि एनामुल की हत्या का मुख्य वजह प्रेम प्रसंग था. कॉलेज में एनामुल को अपने साथ पढ़ने वाली एक लड़की रक्त रोहनिया निवासी रुबाना प्रवीण से प्रेम हो गया था.