14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अध्यक्ष के लिए 12 व कार्यकारिणी पद के लिए 63 नामांकन

प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर दूसरे दिन मंगलवार को 12 अध्यक्ष व 63 कार्यकारिणी सदस्य के लिए विभिन्न पंचायतों से प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया.

अलीगंज. प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर दूसरे दिन मंगलवार को 12 अध्यक्ष व 63 कार्यकारिणी सदस्य के लिए विभिन्न पंचायतों से प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. मंगलवार को भी कई प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारियों के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. कैयार पंचायत से चंद्रशेखर कुमार उर्फ़ बुलबुल सिंह, अलीगंज पंचायत से सत्येंद्र कुमार सहित कई प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद के लिये नामांकन पर्चा दाखिल किया. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बी़डीओ अभिषेक भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि अलीगंज प्रखंड में प्रथम चरण में 26 नवंबर को पैक्स चुनाव होना है. दूसरे दिन मंगलवार को 12 उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद के लिये व 63 उम्मीदवारों ने कार्यकारिणी सदस्य पद के लिये नामांकन पर्चा भरा. उन्होंने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया 11 नवंबर से 13 नवंबर तक चलेगी, 14 से 16 नवंबर तक संवीक्षा की जायेगी, 19 नवंबर तक नाम वापसी के उपरांत चिन्ह आवंटन किया जायेगा.

अध्यक्ष पद के लिए 24 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

सिकंदरा. प्रखंड क्षेत्र में पहले चरण में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर सोमवार से शुरू हुए नामांकन के दूसरे दिन मंगलवार को विभिन्न पदों के लिए 94 उम्मीदवारों ने नामांकन किया. इसे लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी रही. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि नामांकन के दूसरे दिन विभिन्न पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए 24 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं कार्यकारिणी सदस्य पद के लिये 70 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया. बीडीओ अमित कुमार ने बताया कि भुल्लो पंचायत से आनंद मोहन, ईटासागर पंचायत से पूर्व पैक्स अध्यक्ष रविंद्र सिंह व निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष अनिल सिंह, सिझौड़ी पंचायत से उपेंद्र कुमार, शशिभूषण, रीना देवी एवं विपिन यादव कुमार पंचायत से सुधीर कुमार, गोखुला फतेहपुर पंचायत से रौशन कुमार पत्नी सन्नु कुमारी, मंजोष पंचायत से मंजोष निवासी अनिरुद्ध सिंह, महादेव सिमरिया पंचायत से सुबोध कुमार सिंह, सबलबीघा पंचायत से रविशंकर, निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष नवल किशोर राम, मथुरापुर पंचायत से दिनेश महतो, बिछवे पंचायत से सुमंतलाल यादव व छोटेलाल यादव एवं इनकी पत्नी रिंकु कुमारी, पोहे पंचायत से अचम्भो गांव निवासी उषा देवी, रामपदारथ सिंह व रजनीश कुमार ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं कार्यकारिणी सदस्य पद के लिये 70 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. दो दिन के नामांकन में अध्यक्ष पद के लिए 31 एवं सदस्य पद के लिए 105 लोगों ने नामांकन कराया है. नामांकन को लेकर सुबह से ही प्रखंड कार्यालय परिसर में गहमागहमी का माहौल देखा गया. नामांकन कराकर बाहर निकलने वाले प्रत्याशियों को समर्थकों के द्वारा नारा लगाते हुए फूल मालाओं से लाद दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें