Loading election data...

अंतरराज्यीय कराटे चैंपियनशिप में 120 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

रेलवे स्टेशन क्लब में आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 9:36 PM

झाझा. रेलवे स्टेशन क्लब में अंतरराज्यीय कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इसमें पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के कुल 120 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इसका उदघाटन मेमूकारशेड के रेलवे पदाधिकारी एएनई बीके मंगलम, कराटे एसोसिएशन के चीफ टेक्नीकल डायरेक्टर शिहान तारकनाथ सरदार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की. कराटे चैंपियनशिप में जूनियर और सीनियर के लिए अलग-अलग समूह बनाया गया था. जिसमें सभी प्रतिभागियों ने बेहतर प्रदर्शन दिया. चीफ टेक्नीकल ने बताया कि कराटे से भी लोग अपनी मंजिल पा सकते हैं. ओलंपिक खेल से लेकर कई क्षेत्रों में कराटे खिलाड़ी अपनी पहचान स्थापित कर रहे हैं. वर्तमान समय में लड़कियों की प्रशिक्षण देश के कोने- कोने में दिया जा रहा है. ताकि वे आत्मरक्षा कर सके. लड़कों की अपेक्षा लड़कियां अपने आप को कमजोर समझती थी. लेकिन लड़कियां न सिर्फ कराटे का प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मरक्षा कर रही है. बल्कि कराटे के माध्यम से रोजगार भी मिल रहा है. रेलवे पदाधिकारी एएनई श्रीमंगलम ने कहा कि खेल के क्षेत्र में कराटे भी एक अहम खेल है. यह न सिर्फ आपके मंजिल की ओर आगे बढ़ाता है, बल्कि लोगों को मानसिक सोच साकारात्मक करने के साथ- साथ उन्हें स्वस्थ्य भी रखता है. उन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों का उत्सवर्धन करते हुए कहा कि आज की तारीख में हर क्षेत्र में लोग आगे बढ़ रहे हैं. हमारा आशीर्वाद सभी के साथ है. जीवन में सदैव आगे बढ़ते रहें. मौके पर कई बच्चों के अभिभावक भी मौजूद थे. आयोजकों ने बताया कि देर शाम तक प्रतियोगिता होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version