17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक से 1200 लीटर शराब की जब्त, दो गिरफ्तार

चकाई मोड़ के समीप गिट्टी लदे ट्रक से जब्त हुई शराब

चकाई. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार रात चकाई मोड़ के समीप एक गिट्टी लदे ट्रक से भारी मात्रा में शराब जब्त की है. वहीं मौके से ट्रक के चालक व उपचालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया. इस संबंध में चकाई थाने में बुधवार को प्रसवार्ता कर झाझा डीएसपी राजेश कुमार ने जानकारी दी. बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मंगलवार की रात एक ट्रक एनएल 01 के 9272 के डाला में लोड गिट्टी के नीचे रखे कार्टून में भारी मात्रा में शराब छिपाकर तस्कर देवघर से चकाई होते हुए जमुई की ओर ले जाने वाले हैं. वहीं चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने उक्त सूचना के बारे में वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराया. सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डीएसपी झाझा राजेश कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चकाई मोड़ पर वाहन जांच अभियान चलाया. इसी बीच पंचमुखी मोड़ की तरफ से आ रहे ट्रक को देख पुलिस ने उसके चालक को रुकने का इशारा किया, लेकिन ट्रक चालक गाड़ी लेकर भागने लगा. वहीं पुलिस ने कुछ दूर तक पीछा करने के बाद ट्रक चालक अख्तर अंसारी पिता भादो मियां साकिन काकी परसनी थाना पालोजोरी एवं उपचालक अजरुद्दीन अंसारी पिता हासिम अंसारी साकिन ठाढी थाना चितरा दोनों जिला देवघर को पकड़ लिया. जब ट्रक की पुलिस ने तलाशी ली तो ट्रक के डाले में रखी गिट्टी के नीचे 130 कार्टून में रखी इम्पोरियम ब्लू तथा रायल स्टैग कंपनी के लगभग 1200 लीटर अंग्रेजी शराब को बरामद किया. इसके अलावे चालक एवं उपचालक के पास से 3500 रुपये, आधार कार्ड, एसबीआइ का दो एटीएम कार्ड, वोटर आईडीकार्ड, दो मोबाइल आदि जब्त कर लिया. इस बाबत गिरफ्तार चालक व उपचालक के विरुद्ध थाना कांड संख्या 128/ 2024 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस अभियान में डीएसपी के अलावे चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार, पुनी लाल, बहादुर सिंह, अकसूद आलम, अखिलेश कुमार सहित चकाई थाना के कई जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel