बिहार : जमुई में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, गांव में पसरा मातम
जमुई : बिहार में जमुई में खैरा थाना क्षेत्र के गोली पंचायत अंतर्गत मसरहंडी गांव में सोमवार को गड्ढे में डूबने से दो सगी बहन की मौत हो गयी. घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल पसर गया है. दोनों कैलाश यादव की पुत्री थी. जानकारी के अनुसार गांव में विद्यालय भवन के […]
जमुई : बिहार में जमुई में खैरा थाना क्षेत्र के गोली पंचायत अंतर्गत मसरहंडी गांव में सोमवार को गड्ढे में डूबने से दो सगी बहन की मौत हो गयी. घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल पसर गया है. दोनों कैलाश यादव की पुत्री थी. जानकारी के अनुसार गांव में विद्यालय भवन के निर्माण को लेकर पानी जमा रखने के लिए गड्ढा बनाया गया था. सोमवार की सुबह दोनों बहन विद्यालय के समीप खेल रही थी. तभी अचानक पांच वर्षीय पूजा कुमारी फिसल कर उसमें गिर गयी. यह देख उसे बचाने सात वर्षीय प्रियंका कुमारी भी गड्ढे में उतर गयी और वह भी डूब गयी.
करीब एक घंटा से अधिक समय बीत जाने के बाद जब वह दोनों लौट कर घर नहीं आयी, तभी परिजनों को इसकी चिंता सताने लगी और उन्होंने खोजबीन शुरू की. इस दौरान ग्रामीणों ने उक्त गड्ढे में दोनों का शव तैरते हुए देखा और इसकी सूचना परिजनों को दी. दोनों बच्ची को निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा लाया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है.
बेसुध हो रही थी मां, तो गमगीन थे पिता
एक साथ अपनी दो संतान के खोने के बाद मां बेसुध हो रही थी. उसके लिए अपनी बेटियों की मौत पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा था. वह बार-बार यही कहे जा रही थी कि पता नहीं हमारे हंसते-खेलते परिवार को किसकी नजर लग गयी. अब हम किसके सहारे जिंदा रहेंगे. वहीं पिता कैलाश यादव गम में डूबे हुए थे. बताते चलें कि कैलाश यादव की तीन संतानों में पूजा और प्रियंका बड़ी थी. एक डेढ़ वर्षीय लड़का है. घटना के बाद कैलाश यादव कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं दिख रहे थे. घटना को लेकर पूरे गांव में मातम छाया हुआ है.