इश्क में अंधे युवक ने बीच सड़क पर भरी विवाहिता की मांग, हंगामा
जमुई : बिहार के जमुई में झाझा थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव में रविवार को एक युवक ने बीच सड़क पर ही एक विवाहित युवती की मांग में सिंदूर भर दिया. जिसे देख आसपास के लोग हतप्रभ हो गये. जबकि, उक्त युवती हो-हल्ला करने लगी. घटना की स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने इसकी सूचना […]
जमुई : बिहार के जमुई में झाझा थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव में रविवार को एक युवक ने बीच सड़क पर ही एक विवाहित युवती की मांग में सिंदूर भर दिया. जिसे देख आसपास के लोग हतप्रभ हो गये. जबकि, उक्त युवती हो-हल्ला करने लगी. घटना की स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़का एवं युवती को थाना ले गयी. इसे लेकर दोनों के अभिभावक को भी थाना बुलाया.
उक्त गांव की शिव नारायण शर्मा की दत्तक पुत्री पिंकी देवी ने बतायी कि उसकी शादी वर्ष 2010 में झारखंड के में हुई थी. शादी के कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक-ठाक था. उसके बाद उसका शराबी पति उसके साथ मारपीट करने लगा. जिस कारण वह पति को छोड़कर मायके में ही रहने लगी. उसने बतायी कि गांव के ही पवन कुमार से मेरी जान पहचान हुई और नौकरी दिलाने के नाम पर हमसे बातचीत करने लगा और इसी बीच मुझसे मोबाइल नंबर भी मांग कर यदा-कदा बातचीत भी करने लगा.
इसी बीच रविवार सुबह उक्त युवक ने गांव के पास ही बीच सड़क पर अपने परिजनों के उपस्थिति में मेरी मांग में सिंदूर भर दिया. तथा मुझे खींच कर अपने घर के अंदर ले चल गया. इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि महिला द्वारा आवेदन दिया गया है. दोनों पक्षों को बुलाया गया है. पुलिस के द्वारा छानबीन किया जा रहा है.