पावापुरी, नालंदा व राजगीर का इतिहास जानने 122 छात्र-छात्राएं हुए रवाना
मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत सोमवार को प्रखंड स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय कैयार के 122 छात्र-छात्राओं के दल को राजगीर, पावापुरी व नालंदा परिभ्रमण के लिए रवाना हुए.
अलीगंज. मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत सोमवार को प्रखंड स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय कैयार के 122 छात्र-छात्राओं के दल को राजगीर, पावापुरी व नालंदा परिभ्रमण के लिए रवाना हुए. कैयार पंचायत के मुखिया ललन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर छात्रों के दल को रवाना किया. इस दौरान मुखिया श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के अंतर्गत 20-20 हज़ार रुपये बिहार के प्रत्येक विद्यालय के छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए वर्ष में बिहार सरकार द्वारा प्रदान की जाती है. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक साकेत कुमार ने बताया कि ये परिभ्रमण दल पर्यटन स्थल पहले राजगीर, पावापुरी एवं नालंदा के ऐतिहासिक स्थलों का परिभ्रमण किया, शैक्षणिक परिभ्रमण से बच्चों को कक्षा के बाहर सीखने के अवसर प्रदान करना है. यह बच्चों के शैक्षिक, सामाजिक और व्यावहारिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इसके माध्यम से छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान और अनुभव प्राप्त होता है. मौके पर संजय कुमार,विजय राम, कुमारी प्रीतम, उज्वल, जलन, क़ुश कुमार दुबे, साकिब, सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है