जमुई : लुटेरों ने ग्रामीण बैंक से नौ लाख रुपये लूटे
बैंककर्मियों व ग्राहकों को हथियार के बल पर कमरे में कर दिया था बंद सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिस्क भी अपने साथ ले गये बदमाश लक्ष्मीपुर (जमुई) : बिहार ग्रामीण बैंक की मटिया बाजार शाखा में मंगलवार को छह लुटेरों ने करीब नौ लाख रुपये लूट कर फरार हो गये. सूचना मिलते ही लक्ष्मीपुर, बरहट […]
बैंककर्मियों व ग्राहकों को हथियार के बल पर कमरे में कर दिया था बंद
सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिस्क भी अपने साथ ले गये बदमाश
लक्ष्मीपुर (जमुई) : बिहार ग्रामीण बैंक की मटिया बाजार शाखा में मंगलवार को छह लुटेरों ने करीब नौ लाख रुपये लूट कर फरार हो गये. सूचना मिलते ही लक्ष्मीपुर, बरहट थानों की पुलिस, एसपी जे रेड्डी, एसडीपीओ रामपुकार सिंह पहुंचे और मामले की जांच की. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अपराधियों की धर-पकड़ के लिए जिले की सीमा को सील कर छापेमारी की जा रही है.
मंगलवार को दिन के 11 बजे के आसपास आये लुटेरे हाथ में खाता खुलवाने का कागज लेकर बैंक के अंदर घुसे. बैंक में घुसते ही मुख्य दरवाजा को बंद कर हथियार लहराते हुए सभी बैंककर्मियों व ग्राहकों को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद कैशियर विकास कुमार के साथ मारपीट करते हुए लाकर का चाबी लेकर उसमें रखे रुपये एक बैग में भर लिये.
इसके बाद काउंटर में रखे पैसे को भी बैग में भर लिया. इस दौरान एक लुटेरों ने सीसीटीवी कैमरे को डिस्कनेक्ट कर हार्डडिस्क निकालकर अपने पास रख लिया. लुटेरों ने करीब 20 मिनट तक लूटपाट की और बाइक से लक्ष्मीपुर बाजार की ओर आराम से चलते बने. कुछ देर बाद कुछ ग्राहक बैंक पहुंचा तो एक कमरा में बंद लोगों को देखा और जानकारी होने पर हंगामा करने लगे. साथ ही कमरे में बंद सभी को बाहर निकाला. बैंक पहले तल पर है, नीचे में कई दुकानें भी हैं. इसके बाद बिहार ग्रामीण बैंक के डिप्टी रीजनल मैनेजर शैलेश कुमार भी शाखा पहुंचे.