खैरा(जमुई)/कटिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को जमुई व कटिहार में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे. जमुई में जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के 2600 साल पुरानी प्रतिमा की स्थापना को लेकर जन्म स्थान में आयोजित समारोह में वे भाग लेंगे.
वहीं, बरारी प्रखंड अंतर्गत लक्ष्मीपुर पंचायत स्थित सरदार नगर में गुरु तेगबहादुर के ऐतिहासिक गुरुद्वारा के नये भवन का उद्घाटन भी करेंगे. वे शहीदी गुरुपर्व के अंतिम दिन के कार्यक्रम में सम्मिलित भी होंगे. गुरुद्वारा में मुख्यमंत्री मत्था भी टेकेंगे. डीएम ने दोनों जगहों पर तैयारियों का जायजा लिया.