जमुई : लखीसराय-जमुई मुख्य मार्ग पर ढंढ गांव के समीप कोहरे के कारण पुलिस की एक जीप पुआल लदे ट्रैक्टर से जा टकरायी. इससे उस पर सवार सभी पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके बाद उन्हें इलाज हेतु सदर अस्पताल जमुई लाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
Bihar: 5 police personnel injured after a police vehicle met with an accident on Jamui-Lakhisarai road near Dhand village during night patrolling yesterday in Jamui district, due to dense fog & low visibility conditions. Two of the injured personnel are critically injured. pic.twitter.com/ZqDsCBR2QJ
— ANI (@ANI) January 25, 2019
जानकारी के अनुसार, मलयपुर स्थित पुलिस लाइन से सभी जवान पुलिस जीप पर सवार होकर किसी कार्य से मुजफ्फरपुर जा रहे थे. इसी क्रम में जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग पर ढंढ गांव के समीप पुलिस जीप के चालक ने कोहरे के कारण वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया तथा सामने से आ रही एक पुआल लदी ट्रैक्टर वाहन से उसकी सीधी टक्कर हो गयी. इसके बाद पुलिस जीप के चालक ने अपने वाहन को बचाने का प्रयास किया. इस क्रम में चकमा खा कर उसकी वाहन सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी. घटना इतनी जबरदस्त थी कि जीप में बैठे सभी जवान गंभीर रूप से घायल हो गये तथा उन्हें गंभीर चोटें आयीं. इस घटना में पुलिस लाइन के जवाहर निखिलेश कुमार, सुनील कुमार, गौतम प्रधान, गणेश राउत, बाबुधन टुडू गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि घायलों में चालक की स्थिति गंभीर है, जिसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. बताते चलें कि इससे पूर्व भी बीते वर्ष उक्त मार्ग पर एक ट्रक की चपेट में आकर उक्त मार्ग गश्ती कर रहे पुलिस दल में शामिल सैप का एक जवान घायल हो गया था. इसके अलावा जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र में भी एक पत्थर लदे ट्रक वाहन का पीछा करने के दौरान भी एक पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसमें एक पुलिस जवान की मौत हो गयी थी. इधर, घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.