20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुई : महाशिवरात्रि व होली को लेकर पुलिस-प्रशासन को किया सचेत

जमुई : राज्य सरकार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने आगामी चार मार्च को होने वाले महाशिवरात्रि और 20 तथा 21 मार्च को होने वाले होली के त्यौहार के सफल आयोजन को लेकर पुलिस अधीक्षक जे रेड्डी को कई आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने निर्देश दिया कि महाशिवरात्रि और होली के दौरान डीजे का प्रयोग बिल्कुल […]

जमुई : राज्य सरकार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने आगामी चार मार्च को होने वाले महाशिवरात्रि और 20 तथा 21 मार्च को होने वाले होली के त्यौहार के सफल आयोजन को लेकर पुलिस अधीक्षक जे रेड्डी को कई आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने निर्देश दिया कि महाशिवरात्रि और होली के दौरान डीजे का प्रयोग बिल्कुल ही प्रतिबंधित रहेगा.

महाशिवरात्रि के दौरान विभिन्न शिव मंदिर से भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह को लेकर बारात निकाला जाता है. इसलिए इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दें और समुचित संख्या में पुलिस बल की तैनाती करना सुनिश्चित करें. सुरक्षा का भी समुचित प्रबंध करें. सभी थानाध्यक्ष को अपने-अपने थाना क्षेत्र में शिव बारात निकालने वाले मंदिरों को भी चिन्हित करने का निर्देश दें, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना पर रोक लगाई जा सके.
होली आपसी प्रेम, उमंग और उल्लास का त्योहार है. इस दौरान भी शांति व्यवस्था और विधि व्यवस्था बनी रहनी चाहिए. इसके लिए भी महत्वपूर्ण स्थानों को चिन्हित करें और सभी मुख्य मुख्य जगहों पर पुलिस बल और दंडाधिकारी की तैनाती करना सुनिश्चित करें. ताकि होली त्यौहार के दौरान किसी भी प्रकार की घटना घटने पाए लोगों से होली त्यौहार के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील करें और सभी थानाध्यक्ष को महाशिवरात्रि तथा होली के त्यौहार के सफल आयोजन को लेकर शांति समिति की बैठक करने का भी निर्देश दें.
इनलोगों के द्वारा त्यौहार के दौरान खलल पैदा करने का प्रयास किया जाता है, उनके खिलाफ धारा 107 के तहत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें अथवा प्रत्येक दिन थाना में हाजिरी लगवाना भी सुनिश्चित करें. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें. महाशिवरात्रि और होली के त्यौहार को लेकर सभी थानाध्यक्ष को अपने अपने थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगह बदल कर वाहन चेकिंग करने का भी निर्देश दें. असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. मौके पर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय लालबाबू यादव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा भास्कर रंजन भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें