आंगनबाड़ी सहायिकाओं के लिए हुई उन्मुखीकरण कार्यशाला

जमुई : समग्र सेवा की ओर से एक निजी होटल के सभागार में आंगनबाड़ी सहायिका के लिए उन्मुखीकरण कार्यशाला का उदघाटन शिशु रोग विशेषज्ञ डा. एसएन झा ने किया. डाॅ श्री झा ने बताया कि थोड़ी सी असावधानी की वजह से हम सबों को स्वास्थ्य के मामले में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2019 1:28 AM

जमुई : समग्र सेवा की ओर से एक निजी होटल के सभागार में आंगनबाड़ी सहायिका के लिए उन्मुखीकरण कार्यशाला का उदघाटन शिशु रोग विशेषज्ञ डा. एसएन झा ने किया. डाॅ श्री झा ने बताया कि थोड़ी सी असावधानी की वजह से हम सबों को स्वास्थ्य के मामले में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

हमें किसी भी कीमत पर गंदे हाथों से भोजन या अन्य कोई चीज नहीं खाना चाहिए. इसलिए हम सबों को हर हाल में अपने हाथों को अच्छी तरह से धोकर ही भोजन करना चाहिए. अपने बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना मां का विशेष दायित्व होता है और कोई भी मां अच्छी तरीके से अपने बच्चे का स्वास्थ्य का ध्यान रख सकती है

. आंगनबाड़ी सहायिका पर एक साथ कई बच्चों के स्वास्थ्य के देखभाल की जिम्मेदारी होती है, इसलिए आप लोग सजग होकर आंगनबाड़ी केंद्र पर आने वाले बच्चों का विशेष रूप से ख्याल रखें. मौके पर वरुण कुमार, शशिभूषण कुमार, आस्तिक कुमार, कुंदन कुमारी, कुमुद कुमारी समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version