झाझा : हथियार दिखा लुटेरों ने घर में की लूटपाट
झाझा : सोमवार की देर रात्रि को थाना क्षेत्र के माहपुर पंचायत के चितोचक, बोसबगान मुहल्ले में अपराधियों ने एक घर में घुसकर हथियार के बल पर सोने-चांदी के जेवरात के अलावे हजारों रुपया की नकदी लूट ली. पीड़ित महिला बिंदु देवी ने बताया कि सोमवार की रात्रि लगभग एक बजे चार अपराधी घर में […]
झाझा : सोमवार की देर रात्रि को थाना क्षेत्र के माहपुर पंचायत के चितोचक, बोसबगान मुहल्ले में अपराधियों ने एक घर में घुसकर हथियार के बल पर सोने-चांदी के जेवरात के अलावे हजारों रुपया की नकदी लूट ली. पीड़ित महिला बिंदु देवी ने बताया कि सोमवार की रात्रि लगभग एक बजे चार अपराधी घर में घुसकर चोरी करने का प्रयास कर रहा था.
नींद टूटने पर शोर करने की कोशिश के दौरान अपराधियों में गले पर हथियार रखते हुए जेवरात में पायल, कान की बाली तथा नगद रुपया छीन कर भाग गये.
मंगलवार सुबह परिजनों ने घटना की जानकारी झाझा थाना को दी. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष दलजीत झा घटना स्थल पर गहराई से छानबीन करते हुये आगे की कार्रवाई में जुट गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि जब घर के चारों ओर तलाशी ली, तो घर के समीप एक तेजधार हथियार भुजाली बरामद हुआ. लगता है भागने के क्रम में अपराधी का यह हथियार घटना स्थल पर गिर गया होगा.