स्पताल में जल्द चालू होगी अल्ट्रासाउंड जांच की व्यवस्था

जमुई : 10 माह से सदर अस्पताल में बंद पड़ा अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र शीघ्र ही चालू होने वाला है. 25 फरवरी को राज्य स्वास्थ समिति ने अस्पताल को अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध कराया है. सिविल सर्जन डाॅ श्याम मोहन दास बताते हैं कि इसे लेकर प्रक्रिया की जा रही है. विभाग के द्वारा निर्देश मिलते ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2019 8:43 AM
जमुई : 10 माह से सदर अस्पताल में बंद पड़ा अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र शीघ्र ही चालू होने वाला है. 25 फरवरी को राज्य स्वास्थ समिति ने अस्पताल को अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध कराया है.
सिविल सर्जन डाॅ श्याम मोहन दास बताते हैं कि इसे लेकर प्रक्रिया की जा रही है. विभाग के द्वारा निर्देश मिलते ही महिला चिकित्सक डाॅ स्वेता सिंह को प्रशिक्षित कर जल्द ही अल्ट्रासाउंड जांच प्रारंभ कर दिया जाएगा. 25 अप्रैल 2018 को निजी एजेंसी की संविदा समाप्त हो जाने के बाद से सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड व एक्सरे जांच नहीं हो पा रही थी.
राजस्व समिति के निर्देश पर अस्पताल प्रबंधन ने एक्सरे जांच की सुविधा तो बहाल कर दी थी, लेकिन अल्ट्रासाउंड जांच की व्यवस्था नहीं हो पायी थी. अब जल्द ही इस जांच की सुविधा लोगों को मिल सकेगी.
बताते चलें कि सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच बंद होने के बाद से मरीजों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था. चिकित्सक के द्वारा इसकी जांच के बाबत लिखे जाने पर लोग निजी जांच केंद्र में जाने को मजबूर हो रहे थे.

Next Article

Exit mobile version