बिहार की योजनाओं के लिए धन की कमी नहीं : पीयूष गोयल
रेल मंत्री ने सोनो में नयी रेल लाइन का किया शिलान्यास यूपीए की सरकार से रेलवे में हुआ अधिक काम जमुई : पिछली यूपीए सरकार ने रेलवे को लेकर बिहार में जितना निवेश किया था नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्तमान की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उससे तीन गुना अधिक निवेश किया है. […]
रेल मंत्री ने सोनो में नयी रेल लाइन का किया शिलान्यास
यूपीए की सरकार से रेलवे में हुआ अधिक काम
जमुई : पिछली यूपीए सरकार ने रेलवे को लेकर बिहार में जितना निवेश किया था नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्तमान की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उससे तीन गुना अधिक निवेश किया है. इसका असर अब दिख रहा है. बिहार में तेजी के साथ रेलवे का विकास हो रहा है.
उक्त बातें रेल सह कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आदर्श मध्य विद्यालय, सोनो में रेल लाइन परियोजना का शिलान्यास करने के बाद आयोजित सभा में कहीं. इस दौरान रेल मंत्री ने 496.37 करोड़ की लागत से बननेवाली झाझा-सोनो-बटिया रेल लाइन का शिलान्यास किया. उन्होंने बताया कि रेलवे में विद्युतीकरण का कार्य बड़ी तेजी से चल रहा है और उसमें इस्ट कोस्ट रेलवे में सबसे अधिक 700 किलोमीटर विद्युतीकरण का कार्य किया गया है. वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद चिराग पासवान ने नयी रेल लाइन के लिए रेल मंत्री को धन्यवाद दिया.
चार नयी ट्रेनों के ठहराव की घोषणा
रेल मंत्री ने टना से बेंगलुरु तक चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस का शुभारंभ किया है. जमुई में तीन तथा शेखपुरा में एक नयी ट्रेन के ठहराव की घोषणा भी की. रेल मंत्री ने बताया कि शनिवार से 13021 अप और 13022 डाउन हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस के जमुई में भी रुकेगी. इसके अलावा 70005 अप एंड 70006 डाउन रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन के शेखपुरा में तथा 13331 अप एंड 13332 डाउन धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस के सिमुलतला में रुकेगी.