आयुक्त ने 10 अभ्यर्थियों को दिया नियुक्ति पत्र

जमुई : कार्यपालक सहायक के पद पर चयनित दस अभ्यर्थियों को पुलिस विभाग में नियुक्ति हेतु मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त पंकज कुमार पाल के द्वारा बुधवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में नियुक्ति पत्र दिया गया. जानकारी देते हुए जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के द्वारा दस कार्यपालक सहायक का पैनल तैयार करके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2019 5:20 AM

जमुई : कार्यपालक सहायक के पद पर चयनित दस अभ्यर्थियों को पुलिस विभाग में नियुक्ति हेतु मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त पंकज कुमार पाल के द्वारा बुधवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में नियुक्ति पत्र दिया गया.

जानकारी देते हुए जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के द्वारा दस कार्यपालक सहायक का पैनल तैयार करके पुलिस विभाग में सेवा पर प्रदान करने हेतु अधियाचना के माध्यम से मांग किया गया था.
इसके आलोक में अनारक्षित कोटा से चंदन कुमार दुबे, नितेश कुमार सिंह, राकेश कुमार और विवेक कुमार, अनारक्षित महिला कोटा से प्रीति कुमारी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग से संजीव कुमार भारती और अभिषेक कुमार भारती, अनुसूचित जाति कोटा से पंकज कुमार और पिछड़ा वर्ग महिला से आरजू प्रवीण तथा कुमारी निवेदिता को मुंगेर प्रमंडल आयुक्त पंकज कुमार पाल के द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया. इन सबों को नियुक्ति पत्र प्राप्त करते ही तुरंत ही पुलिस विभाग में योगदान करने का भी निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version