पंचायत उप चुनाव में नक्सल प्रभावित क्षेत्र में 75 प्रतिशत से अधिक मतदान
द्रमंडीह : थाना क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र राजासराय वार्ड सदस्य पद पर किये जा रहे पंचायत उप चुनाव में मतदाताओं ने कतारबद्ध होकर शांतिपूर्ण ढ़ंग से मतदान किया. ठाढ़ी पंचायत के वार्ड संख्या चार राजासराय में वार्ड सदस्य पद पर कुल सात प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया था. बूथ संख्या 90 राजासराय में […]
द्रमंडीह : थाना क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र राजासराय वार्ड सदस्य पद पर किये जा रहे पंचायत उप चुनाव में मतदाताओं ने कतारबद्ध होकर शांतिपूर्ण ढ़ंग से मतदान किया. ठाढ़ी पंचायत के वार्ड संख्या चार राजासराय में वार्ड सदस्य पद पर कुल सात प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया था.
बूथ संख्या 90 राजासराय में कुल मतदाताओं की संख्या 484 है. लेकिन मतदान के प्रति उत्साह दिखाते हुये यहां के मतदाताओं ने साढ़े ग्यारह बजे दिन में ही 358 वोट डालकर लगभग पचहत्तर प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया. वार्ड संख्या चार के उम्मीदवार उर्मिला देवी, गोलकी देवी, विनियां देवी, माला देवी, मीरा देवी, लालमुनी देवी, समरी देवी सहित कुल सात प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया.
वहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. इसी प्रकार चकाई पंचायत के वार्ड नंबर 12 बूथ संख्या 68 उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहलिया में वार्ड सदस्य पद के लिये मुंसी मरांडी, राजेश मरांडी, सुनील बेसरा सहित तीन उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया.
इस दौरान बूथ के इर्द-गिर्द सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुनील कुमार चांद, एसडीपीओ भास्कर रंजन, चकाई थानाध्यक्ष चंदेश्वर पासवान, चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष एके आजाद, सीओ अजित कुमार झा सीआरपीएफ व बीएमपी जवानों के साथ गश्ती करते देखे गये.