लॉकअप में मारपीट करने वाले दोषी पुलिस पदाधिकारियों पर होगी कार्रवाई : डीआइजी

जमुई : पुलिस लॉकअप में आरोपित के साथ मारपीट के मामले में पुलिस उपमहानिरीक्षक मनु महाराज ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मारपीट करने के आरोपित दरोगा के अलावे सदर थानाध्यक्ष सहित कुल छह जवानों को निलंबित कर दिया है. इसे लेकर प्रभात खबर से बातचीत करते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक मनु महाराज ने कहा कि इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2019 7:50 AM
जमुई : पुलिस लॉकअप में आरोपित के साथ मारपीट के मामले में पुलिस उपमहानिरीक्षक मनु महाराज ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मारपीट करने के आरोपित दरोगा के अलावे सदर थानाध्यक्ष सहित कुल छह जवानों को निलंबित कर दिया है.
इसे लेकर प्रभात खबर से बातचीत करते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक मनु महाराज ने कहा कि इस मामले को लेकर जमुई पुलिस अधीक्षक जे रेड्डी से मेरी विस्तृत बात हुई है तथा मैं व्यक्तिगत रूप से इस मामले पर नजर बनाये हुए हूं.
उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी पुलिस कर्मी दोषी पाये जायेंगे, उन पर पूरी कार्रवाई की जायेगी तथा किसी को बख्शा नहीं जायेगा. इसके अलावा अगर जरूरत पड़ी तो खुद इस मामले की तह तक छानबीन कर दोषी पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई करूंगा.
बताते चलें कि मामले के संज्ञान में आने के कुछ घंटे बाद ही डीआइजी श्री महाराज ने कार्रवाई करते हुए सदर थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान तथा पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश सिंह सहित टाइगर मोबाइल व जिला पुलिस के छह जवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.
इसके अलावा उन्होंने उन सभी पुलिस पदाधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज करने का भी आदेश दिया है व उन्होंने यह भी कहा है कि जांच के क्रम में जो भी पदाधिकारी दोषी पाये जायेंगे, उन्हें जेल भी जाना पड़ेगा.
सदर अस्पताल पहुंच एसपी ने जाना पीड़ित का हाल
जमुई : पुलिस लॉकअप में पिटाई से घायल गब्बर खान का हाल जानने रविवार शाम पुलिस अधीक्षक जे रेड्डी सदर अस्पताल पहुंचे. इस दौरान एसपी इमरजेंसी वार्ड में भर्ती पीड़ित से जाकर मिले तथा उसके परिजनों से बात कर उसे कार्रवाई का आश्वासन भी दिया.
उन्होंने कहा कि इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए सदर थानाध्यक्ष, आरोपित दारोगा सहित छह अन्य जवानों को निलंबित कर दिया गया है तथा उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस मामले में दोषियों पर हर हाल में कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version