होली में हुड़दंगियों पर पुलिस की रहेगी नजर
सरौन : होलिका दहन से लेकर होली तक विशेष निगरानी और शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने को लेकर जमुई एसपी के निर्देश पर जमुई पुलिस एक्टिव मोड में आ चुकी है. इस संबंध में झाझा डीएसपी भास्कर रंजन ने कहा की झाझा अनुमंडल अंतर्गत झाझा, सोनो, चकाई, सिमुलतल्ला, चरकापत्थर, चंद्रमंडीह पुलिस विशेष रूप से कार्य […]
सरौन : होलिका दहन से लेकर होली तक विशेष निगरानी और शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने को लेकर जमुई एसपी के निर्देश पर जमुई पुलिस एक्टिव मोड में आ चुकी है. इस संबंध में झाझा डीएसपी भास्कर रंजन ने कहा की झाझा अनुमंडल अंतर्गत झाझा, सोनो, चकाई, सिमुलतल्ला, चरकापत्थर, चंद्रमंडीह पुलिस विशेष रूप से कार्य कर रही है.
जिसमें होली पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करवाने हेतु शांति समिति की बैठक आयोजित कर लोगो को निर्देश दिया जाएगा की होली शांतिपूर्ण एवं आपसी भाई चारे के साथ संपन्न हो.
असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी, शराब तस्कर, अवैध शराबी की निगरानी, होली में कीचड़-गोबर फेकने से होने वाले वाद-विवाद से बचाव, अश्लील गाने, अश्लील शब्दों के प्रयोग को ध्यान में रखते हुए लोगों को बचाव करने का निर्देश दिया गया है. वहीं अच्छी गुणवत्ता वाले रंग का प्रयोग करने की बात कहते हुए प्रेम और भाईचारे की मिसाल को कायम रखने की बात कही.
डीएम-एसपी ने भी जारी किये आदेश
इधर, जमुई डीएम धर्मेंद्र कुमार एवं एसपी जे रेडी जिले में होली पर्व मनाने के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण का संयुक्त आदेश जारी कर दिया है. जिसमें अवैध शराब, वाहन जांच, पेट्रोलिंग, होलिका दहन की रात विशेष सतर्कता बरतने, होली के नाम पर कीचड़, गोबर, कपड़ा फाड़ने के कारण होने वाले विवाद से उत्पन्न होने वाली विधि व्यवस्था की समस्या पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है. अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. थानों में शांति समिति की बैठक कर प्रमुख बिंदुओं पर विचार किया जायेगा.
निर्देश का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई
निर्देश का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कारगर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. वहीं डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है. चकाई थाना इंस्पेक्टर चंदेश्वर पासवान ने चकाई के 16 डीजे मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई की है. जबकि 107 की कार्रवाई किया जा रहा है.
झाझा डीएसपी भास्कर रंजन कुमार ने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. शराब कारोबार करने वालों पर पुलिस विशेष नजर रख रही है. इसके अलावे झारखंड बॉर्डर चंद्रमंडीह एवं चकाई पुलिस द्वारा विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. होली पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.