18 से 25 मार्च तक होगा नामांकन
जमुई : आगामी 11 अप्रैल को प्रथम चरण में ही जमुई लोकसभा क्षेत्र में चुनाव कराया जाएगा. जिलाधिकारी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि 18 से 25 मार्च तक लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन दाखिल किया जायेगा. 26 मार्च को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी और 28 मार्च […]
जमुई : आगामी 11 अप्रैल को प्रथम चरण में ही जमुई लोकसभा क्षेत्र में चुनाव कराया जाएगा. जिलाधिकारी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि 18 से 25 मार्च तक लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन दाखिल किया जायेगा. 26 मार्च को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी और 28 मार्च को प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे.
एक सप्ताह के अंदर ईवीएम रेंडमाइजेशन और स्ट्रांग रूम रखरखाव का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. सभी राजनीतिक दल को बैनर और पोस्टर हटाने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया है, इसके पश्चात प्राथमिकी दर्ज किया जायेगा.
लोकसभा चुनाव को लेकर जिला में कुल 22 कोषांग का गठन किया गया है. फ्लाइंग स्क्वायर टीम पूरी चुनाव प्रणाली पर नजर रखेगी और वीडियो सर्विलांस टीम लोकसभा चुनाव के दौरान प्रत्याशियों और विभिन्न दल के राजनीतिक नेताओं के द्वारा दिए जाने वाले भाषण पर भी नजर रखेगी.
विज्ञापन छापने की स्वीकृति एमसीएमसी कोषांग से लेना पड़ेगा. मतदान केंद्रों को सामान्य, संवेदनशील और नक्सल प्रभावित तीन भागों में बांटा गया है.
जिला निर्वाची पदाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए तारापुर और शेखपुरा के अनुमंडल पदाधिकारी को सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. जबकि अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त और भूमि सुधार उप समाहर्ता को भी सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है.
जमुई लोकसभा क्षेत्र स्थित तारापुर विधानसभा क्षेत्र में 324, शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में 263, सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में 308, जमुई विधानसभा क्षेत्र में 298, झाझा विधानसभा क्षेत्र में 336 और चकाई विधान सभा क्षेत्र में 321 समेत कुल 1863 मतदान केंद्र हैं.
उन्होंने बताया कि तारापुर विधानसभा क्षेत्र में 306342, शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में 242045, सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में 283360 जमुई विधानसभा क्षेत्र में 288563, झाझा विधानसभा क्षेत्र में 311488 और चकाई विधान सभा क्षेत्र में 277598 मतदाता समेत कुल 1709396 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
24 घंटे कार्यरत रहेगा हेल्पलाइन नंबर
जमुई. लोकसभा चुनाव को लेकर 24 घंटे हेल्पलाइन नंबर 1905 कार्यरत रहेगा. कोई भी व्यक्ति किसी भी समय लोकसभा चुनाव से जुड़ी हुई कोई भी शिकायत कर सकते हैं, या कोई भी सुझाव कोई भी व्यक्ति किसी भी समय दे सकते हैं.
जिला निर्वाची पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान इस हेल्पलाइन नंबर पर दिए जाने वाले सुझाव या शिकायत पर तुरंत ही समुचित कदम उठाया जाएगा.
जिला प्रशासन की ओर से शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है और हर संभव समुचित कदम भी उठाया जाएगा. इसमें किसी भी स्तर से किसी भी प्रकार की कोताही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिला प्रशासन चुनाव को लेकर पूर्णरूपेण सजग है.