Advertisement
आरपीएफ ने किया शराब बरामद
झाझा : रेलवे यात्रियों द्वारा हल्ला मचाने पर स्टेशन पर तैनात आरपीएफ अधिकारियों व जवानों द्वारा सर्च करने पर भारी मात्रा में हजारों रुपया का शराब गुरुवार की अहले सुबह बरामद किया गया. जानकारी के अनुसार गुरुवार को अप में आने वाली 13287 अप दुर्ग-राजेंद्र नगर दक्षिण बिहार एक्सप्रेस के झाझा प्लेटफार्म पर लगते ही […]
झाझा : रेलवे यात्रियों द्वारा हल्ला मचाने पर स्टेशन पर तैनात आरपीएफ अधिकारियों व जवानों द्वारा सर्च करने पर भारी मात्रा में हजारों रुपया का शराब गुरुवार की अहले सुबह बरामद किया गया. जानकारी के अनुसार गुरुवार को अप में आने वाली 13287 अप दुर्ग-राजेंद्र नगर दक्षिण बिहार एक्सप्रेस के झाझा प्लेटफार्म पर लगते ही कोच संख्या एस पांच में यात्रियों द्वारा शौचालय बंद होने से हंगामा मचाना शुरू कर दिया.
हंगामा मचा रहे यात्रियों की आवाज सुनकर आरपीएफ एएसआई हरीश कुमार सिंह दलबल के साथ उक्त कोच के शौचालय का दरवाजा खोला तो देखा कि शौचालय के अंदर बोरा और बैंग भरा हुआ है.
शराब तस्करों के खिलाफ सर्च अभियान में जुटे जीआरपी पुलिस की मदद से शौचालय में रखे पांच बोरा, तीन बैंग और एक थैला को प्लेटफार्म पर उतारते हुये सभी में रखे समानों को चेक किया गया तो बोरा, बैंग और थैला से भारी मात्रा में देशी मसालेदार, देशी शराब बरामद हुआ.
आरपीएफ एसआई श्री सिंह व रेल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि बोरा, बैंग और थैला से कुल मिलाकर 200 एमएल के 1660 पीस दोनों तरह का शराब बरामद हुआ है. इसकी कुल किमत 35120 रुपया है.
सभी शराब झारखंड उत्पाद का है. आरपीएफ ने कागजाती प्रक्रिया पूरी करने के बाद बरामद शराब को जीआरपी झाझा को सुपुर्द कर दिया है. हालांकि किसी भी तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हो पाया है. इसके कारण झाझा रेल थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement