देवघर से लौट रही बरातियों से लदी बस पलटी, एक व्यक्ति की गयी जान

चकाई : जमुई-चकाई मुख्य मार्ग पर स्थित बटिया घाटी में गुरुवार शाम बरातियों से भरी बस सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. उसपर सवार 25 लोग घायल हो गये. घटना में पवन कुमार की मौत हो गयी. इसमें कई लोगों को गंभीर चोट भी आयी है. जानकारी के अनुसार लखीसराय जिले के शर्मा गांव से बुधवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2019 4:16 AM

चकाई : जमुई-चकाई मुख्य मार्ग पर स्थित बटिया घाटी में गुरुवार शाम बरातियों से भरी बस सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. उसपर सवार 25 लोग घायल हो गये. घटना में पवन कुमार की मौत हो गयी.

इसमें कई लोगों को गंभीर चोट भी आयी है. जानकारी के अनुसार लखीसराय जिले के शर्मा गांव से बुधवार को उक्त गांव के लोग देवघर गये थे.
इसी क्रम में लोग शादी समारोह में हिस्सा लेकर उसी बस से सवार होकर वापस लखीसराय लौट रहे थे. इसी क्रम में जमुई-चकाई मुख्य मार्ग पर स्थित चंद्रमंडीह थाना अंतर्गत बटिया घाटी के समीप असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गयी.
जानकारी के अनुसार उस बस पर कुल 50 लोग सवार थे. इसी दौरान बटिया घाटी के समीप सड़क पर लगातार कई घुमावदार मोड़ होने के कारण बस के चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और बस पलट गयी.
इस घटना में बस पर सवार शर्मा गांव निवासी विनोद मलिक, डाबो मलिक, टुनटुन मलिक, केमू मलिक, कारू मलिक, भुट्टो मलिक, सारजन मलिक, नगीना मलिक, धर्मवीर मलिक, सुधीर मलिक, कुंदन मलिक, भोला मलिक, सुनील मलिक, सुधीर मलिक सहित कुल 25 लोग घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को एक निजी बस में लादकर इलाज के लिये सोनो अस्पताल ले जाया गया.
वहीं घायलों को ले जाने के बाद सोनो और चंद्रमंडीह पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त बस को अपने कब्जे में ले लिया. इधर घटना के बाद बस में सवार अन्य लोगों में कोहराम मच गया. उन्हें स्थानीय लोगों द्वारा शांत कराया गया. समाचार लिखे जाने तक घायलों को सोनो अस्पताल लाया गया था, जहां चिकित्सकों द्वारा सभी घायलों का इलाज किया जा रहा था.

Next Article

Exit mobile version